जयपुर में इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स आज, गौतम अदाणी और CM भजनलाल भी होंगे शामिल

जयपुर में 51वां इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स आज शुरू हो रहा है. इस मौके पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी समेत सीएम भजनलाल शर्मा शामिल होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गौतम अडाणी और सीएम भजनलाल शर्मा

India Gem and Jewelery Awards: जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) द्वारा आयोजित इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स (आईजीजेए) का 51 वां संस्करण शनिवार को आयोजित किया जा रहा है. जयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी भी प्रेसीडिंग गेस्ट के रूप में शामिल होंगे. इसमें भारत के रत्न (Gem) और आभूषण (Jewellery) उद्योग में उत्कृष्ट काम करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी आज शाम 7 बजकर 45 मिनट पर इसे संबोधित करेंगे.

51 साल पहले हुई थी इस अवार्डस की स्थापना

जीजेईपीसी ने रत्न और आभूषणों के अग्रणी निर्यातकों को सम्मानित करने के लिए 51 साल पहले इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स (आईजीजेए) की स्थापना की थी. चयन मानदंडों में अब प्रत्येक वित्तीय वर्ष के दौरान निर्यात प्रदर्शन, मूल्य संवर्धन, रोजगार सृजन और अनुसंधान एवं विकास में निवेश जैसे अन्य पैरामीटर शामिल हैं.

Advertisement

इन संस्थाओं को मान्यता भी देता है GJEPC

'ब्रांड इंडिया' को मजबूत करने में मदद करने वाली कंपनियों द्वारा प्रदर्शित व्यावसायिक उत्कृष्टता को मान्यता देते हुए, जीजेईपीसी न केवल उद्योग जगत के खिलाड़ियों को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित करता है. बल्कि बैंकों और सोना आपूर्ति करने वाली एजेंसियों जैसी संस्थाओं को भी मान्यता देता है, जो इस क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

ये भी पढ़ें- Honor killing: बेटी और उसके प्रेमी की हत्या मामले में पिता को मृत्युदंड, 9 अन्य को आजीवन कारावास की सजा

Advertisement