India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीकानेर में RAC की टुकड़ियां तैनात, खुफिया एजेंसी भी एक्टिव

Rajasthan: बॉर्डर पर तनाव के बीच प्रशासन ने सीमा क्षेत्र में कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर

India Pakistan News: भारत द्वारा हाल ही में पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बीकानेर जिले के सीमावर्ती खाजूवाला क्षेत्र में प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर चौकसी कड़ी कर दी है. प्रशासन ने सीमा क्षेत्र में कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए सीमा पर अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. 

विशेष रूप से RAC (राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी) की टुकड़ियों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. खाजूवाला क्षेत्र में पुलिस प्रशासन भी दिन-रात गश्त कर रहा है और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

Advertisement

ग्रामीण बोले- हम देश के लिए मर मिटने को तैयार

बॉर्डर पर रहने वाले ग्रामीणों से जब बात की गई तो उनका जज्बा देशभक्ति से ओत-प्रोत नजर आया. कई ग्रामीणों ने कहा कि वे देश के लिए मर मिटने को तैयार हैं. सेना को अगर किसी भी समय उनकी आवश्यकता पड़ी तो वे बिना किसी हिचकिचाहट के सेवा देने को तत्पर रहेंगे. उनका कहना है कि सीमा की सुरक्षा केवल सेना की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है. खाजूवाला जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोग पहले भी कई बार देश सेवा के लिए आगे आए हैं.  

Advertisement

स्थानीय प्रशासन ने स्थापित कंट्रोल रूम

स्थानीय प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जो हर समय सतर्क रहते हुए सूचना आदान-प्रदान की निगरानी कर रहे हैं. खुफिया एजेंसियों की भी सक्रियता बढ़ गई है और वे लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article