Rajasthan CM Meeting: भारत-पाक बॉर्डर पर बढ़ती टेंशन के बीच राजस्थान CM ने की सर्वदलीय बैठक, जूली बोले- 'पूरा विपक्ष सरकार के साथ'

Rajasthan All Party Meeting Update: इस बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार ने स्थिति के मद्देनजर व्यापक व्यवस्था की है और पूरा विपक्ष सरकार के साथ है. पूरा देश, हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएमओ में सर्वदलीय बैठक करते हुए राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने शनिवार को जयपुर (Jaipur) में सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) की अध्यक्षता की. इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे हमलों के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में राज्य सरकार द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी दी गई. मीटिंग में सीएम ने सभी दलों से एकजुटता, सामंजस्य एवं राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

'पूरा राजस्थान एकजुट है'

बैठक के बाद सीएम शर्मा ने एक्स पर लिखा, 'सीमावर्ती क्षेत्रों में व्याप्त वर्तमान परिस्थितियों के संदर्भ में आज मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों से एकजुटता, सामंजस्य एवं राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का आह्वान किया. देश की सीमाओं पर उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों में समूचा राजस्थान दृढ़तापूर्वक एकजुट है. प्रदेश का प्रत्येक नागरिक हमारी वीर सशस्त्र सेनाओं के प्रति अटूट विश्वास एवं गौरव की भावना से ओत-प्रोत है तथा राष्ट्र सेवा हेतु हर संभव योगदान देने के लिए कृत संकल्पित है.'

Advertisement
Advertisement

सभी नेताओं से मांगे सुझाव

वहीं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बैठक के बाद कहा, 'मुख्यमंत्री शर्मा ने स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई. हमारी तैयारियों के बारे में जानकारी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ साझा की गई और सुझाव मांगे गए. सभी दलों के नेताओं ने समर्थन दिया. सभी एकजुट हैं और उन्होंने अपने सुझाव दिए.'

Advertisement

'पूरा विपक्ष सरकार के साथ'

उधर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार ने स्थिति के मद्देनजर व्यापक व्यवस्था की है और पूरा विपक्ष सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि पूरा देश, हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है.

ये भी पढ़ें- Live: राजस्थान में पहली बार दिन में ड्रोन हमले, पोकरण में 3 धमाके

ये VIDEO भी देखें