Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में अगले आदेश तक सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं. लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है. एक साथ ग्रुप में निकलने पर रोक लगाई गई है. अभी इसी वक्त से जिले में होने वाले सभी सामूहिक आयोजन या समारोह पर पाबंदी लगा दी गई है. मुख्य चौराहों से लेकर हर गली में पुलिसकर्मी गश्त कर रहे हैं. पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज रुकने का नाम नहीं ले रही है. माइक से लगातार सतर्क को लेकर अनाउंस किया जा रहा है. जिले में ये हालात 'लॉकडाउन' जैसे हैं, जहां प्रशासन जनता से सहयोग करने की अपील कर रही है.
जोधपुर में दुकानें बंद करवाते हुए पुलिसकर्मी.
Photo Credit: NDTV Reporter
पेट्रोल पंप पर लगी लंबी लाइनें
जिला प्रशासन के इस फैसले के बाद पेट्रोल-पंप पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई हैं. लोग राशन और सब्जियां खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं. जिले में 'लॉकडाउन' जैसे हालात कब तक रहेंगे, इसके बारे में पता नहीं है. इसीलिए सभी लोग घर में जरूरी सामान का स्टॉक कर रहे हैं, ताकि आपातकालीन स्थिति में उन्हें या उनके परिजनो को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.
जोधपुर में 'लॉकडाउन' जैसे आदेश जारी होने के बाद पेट्रोल पंप पर लगी वाहनों की कतार.
Photo Credit: NDTV Reporter
पाकिस्तान लगातार कर रहा हमला
जोधपुर में इस वक्त रेड अलर्ट जारी है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान छटपटाया हुआ है और पलटवार करते हुए भारत के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन व मिसाइल से हमला कर रहा है. हालांकि भारत का डिफेंस सिस्टम पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम करते हुए हवा में ही उन ड्रोन व मिसाइलों को निष्क्रिय कर दे रहा है. कल रात भी पाकिस्तान ने ऐसी ही नाकाम कोशिश की थी, जिसमें भारतीय सेना की तरह से जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कुछ एयरबेस को तवाब कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान इन्हीं एयरबेस से भारत पर ड्रोन स्ट्राइक कर रहा था.
जोधपुर में हर गली-चौराहे पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मी.
Photo Credit: NDTV Reporter
जयपुर में CM कर रहे सर्वदलीय बैठक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस वक्त जयपुर स्थित चीफ मिनिस्टर ऑफिस में सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं. इसमें राज्य के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक रफीक खान, बसपा विधायक मनोज न्यांगली, RLD विधायक डॉ सुभाष गर्ग, सरकारी मुख्य सचेतक जागेश्वर गर्ग और मंत्री जोगाराम पटेल भी शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें:- श्रीगंगानगर-पाक बॉर्डर पर सुबह 10:30 बजे सुनाई दी तेज धमाके की आवाज
ये VIDEO भी देखें