शौर्य संध्या पर भारत के वीरों को ड्रोन शो से किया नमन, राजनाथ सिंह बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शौर्य संध्या को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है. जब तक आतंकी सोच खत्म नहीं होती, तब तक शांति के लिए यह प्रयास लगातार जारी रहेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

आर्मी डे परेड के उपलक्ष्य में राजधानी जयपुर में कई कार्यक्रम हुए. गुरुवार (15 जनवरी) सवाई मानसिंह स्टेडियम में शौर्य संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्टेडियम में कई अन्य कार्यक्रम भी हुए. जवानों ने अपने हैरतअंगेज करने वाली मार्शल आर्ट की कला से सभी के रोंगटे खड़े कर दिए. जवानों के कौशल को देख वहां मौजूद सभी लोग रोमांचित हो उठे. इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की शौर्यगाथा पर आधारित नाट्यचित्रण भी दिखाया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शौर्य संध्या को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है. जब तक आतंकी सोच खत्म नहीं होती, तब तक शांति के लिए यह प्रयास लगातार जारी रहेगा. 

भारत ने राष्ट्रीय स्वभाव का परिचय दिया- राजनाथ सिंह 

रक्षा मंत्री ने कहा, "इस (ऑपरेशन सिंदूर) अभियान में भारत ने अपनी सैन्य ताकत ही नहीं दिखाई, बल्कि अपने राष्ट्रीय स्वभाव का भी परिचय दिया है. आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पूरी तरह से सोच समझ कर और मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखकर की गई. इसी कारण ‘ऑपरेशन सिंदूर' भारत के इतिहास में सिर्फ सैन्य कार्रवाई के रूप में नहीं, बल्कि साहस व संतुलन के प्रतीक के रूप में याद रखा जाएगा.”

सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान अदम्य साहस व शौर्य का परिचय देने के लिए सेना के जवानों को बधाई दी. राजनाथ सिंह ने इस बात पर बल दिया कि आतंकवादी कभी सोच भी नहीं सकते थे कि भारतीय सशस्त्र बल उनके खिलाफ इतनी बहादुरी और तेजी से कार्रवाई करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘हालात मुश्किल थे और दबाव भी था. लेकिन हमारे सैनिकों ने जिस संयम, एकता और धैर्य के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया, वह अभूतपूर्व और तारीफ के काबिल है.''

Advertisement

देशभक्ति की भावना में डूबा पूरा स्टेडियम

इस नाटक में पहलगाम की आतंकी घटनाओं का जिक्र करते हुए आतंकी घटना का मार्मिक चित्रण किया गया. इसे देख स्टेडियम में मौजूद सभी लोग भावुक हो गए. इसके बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया गया. भारतीय सेना ने जिस तरह दुश्मनों के 9 टारगेट तबाह कर दिए, इसका चित्रण देख लोग देशभक्ति की भावना से सराबोर दिखे. लोगों ने स्टेडियम में भारत माता की जय से स्टेडियम को गुंजायमान कर दिया.

महाभारत दृश्य से हुई ड्रोन शो की शुरुआत

इसके बाद स्टेडियम में ड्रोन शो किया गया. ड्रोन शो की शुरुआत श्रीकृष्ण और अर्जुन के महाभारत के दृश्य से हुई. इसके बाद महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी, रानी लक्ष्मी बाई, जनरल जोरावर सिंह और भारतीय सेना के विभिन्न शस्त्रों, तकनीकों, भैरव रेजिमेंट के बारे में बताया गया. ये दृश्य सभी को उत्साहित करने वाले थे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान समेत 4 राज्यों में SIR की अंतिम तिथि बढ़ी, वोटर लिस्ट में 19 जनवरी तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति