Dausa News: दौसा जिले के मानपुर थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के सूबेदार की मौत हो गई. हादसा मानपुर थाना क्षेत्र के सीकरी कट के समीप हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे सैनिक को रौंद दिया. एक्सीडेंट में सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सूबेदार अशोक कुमार मान के रूप में हुई है. सैनिक झुंझुनू जिले के निवासी थे और भारतीय सेना में सेवारत थे.
जानकारी के अनुसार सूबेदार अशोक कुमार मान झांसी से ड्यूटी पूरी कर टैक्सी के माध्यम से अपने पैतृक गांव लौट रहे थे. रास्ते में उन्होंने टैक्सी चालक को वाहन में सीएनजी भरवाने के लिए भेजा और स्वयं नेशनल हाईवे क्रॉस करने लगे तभी चपेट में आ गए.
क्रेन मंगवाकर ट्रेलर को हटाया
घटना की सूचना मिलते ही मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, क्रेन मंगवाकर ट्रेलर को हटाया तब जाकर टायरों में फंसे शव को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर सिकराय अस्पताल भिजवाया गया. मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.
ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है
पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसके उपरांत पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए झुंझुनू रवाना किया गया.इस हादसे से न केवल मृतक के परिवार में शोक की लहर है, बल्कि मृतक सैनिक के पैतृक गांव व आसपास के क्षेत्रों में भी शोक की लहर छा गई है. मानपुर थाना पुलिस हादसे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है और ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- केमिकल से बन रह था घी, सालासर में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 7500 लीटर मिलावटी घी जब्त