भारतीय मुद्रा से छेड़छाड़ करने पर होती है कड़ी सजा, राजस्थान में 10 रुपये के सिक्के से बनाई जा रही अंगूठी... वीडियो वायरल

स्थानीय बाजार में यह ट्रेंड पिछले कुछ समय से बढ़ता नजर आ रहा है. दुकानदारों को इसमें अवैध मुनाफा नजर आ रहा है क्योंकि सोने जैसी चमक वाली अंगूठियां लोग शौक से खरीद रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
10 रुपये के सिक्के से बन रही अंगूठी

10 Rupees Coin Ring Making: डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में भारतीय मुद्रा के अपमान से जुड़ा मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए है, जिनमें भारतीय मुद्रा 10 रुपए के सिक्के से अंगूठी बनाते हुए दिखाया जा रहा है. इन वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. बता दें कि भारतीय मुद्रा के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ कानूनन बड़ा अपराध है, लेकिन वायरल हुए वीडियो के मुताबिक एक दुकानदार सिक्कों के बीच का हिस्सा निकालकर बाहरी रिंग को सोने जैसी चमक देकर अंगूठियों में तब्दील कर रहे हैं.

कानून के जानकारों के मुताबिक भारतीय सिक्का अधिनियम, 1906 और 2011 के तहत, ₹10 का सिक्का एक वैध मुद्रा है. इसे लेना या लेन-देन में इस्तेमाल करना कानून अनिवार्य है. भारतीय रिजर्व बैंक ने भी साफ कर दिया है कि ₹10 के सभी डिजाइनों के सिक्के पूरी तरह वैध हैं और इन्हें बिना किसी हिचकिचाहट के स्वीकार किया जाना चाहिए.

कुचामन सिटी के अपर लोक अभियोजक मनीष शर्मा ने बताया कि भारतीय मुद्रा चाहे सिक्का हो या नोट, उसे पिघलाना, तोड़ना, गला देना या किसी और धातु में मिलाना, भारतीय कानून के तहत बड़ा अपराध है. भारतीय सिक्का अधिनियम की धारा 13 में इसके लिए सात साल की सजा का प्रावधान है.

ऐसा करते पाए जाने पर होगी कड़ा सजा

भारतीय मुद्रा के अपमान से जुड़ा मामला सामने आने के बाद शहर के स्वर्णकार समाज ने भी आपत्ति जताई है. समाज के अध्यक्ष नवल सोनी ने भी इस पर कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि भारतीय मुद्रा के साथ कोई भी छेड़छाड़ न करें. अगर हमारे समाज का कोई सदस्य इस तरह की गतिविधि में शामिल पाया गया तो समाज उसके समर्थन में नहीं आएगा. प्रशासन को ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.

Advertisement

वहीं कुचामन थाना अधिकारी सतपाल चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय मुद्रा के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ करना कानून के खिलाफ है. 2011 के भारतीय अधिनियम के तहत यह राजद्रोह के बराबर माना जाता है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी और अगर कोई इस तरह का काम करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में 10 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने बताया कब कहां होगी वर्षा