रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग में हो गया है बदलाव, क्या अब आसानी से मिल जाएगा Tatkal Ticket

अब यात्रियों को ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार OTP वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा. यह व्यवस्था 15 जुलाई 2025 से लागू कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tatkal Ticket New Rules

Tatkal Ticket: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया है. रेलवे का कहना है कि तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए अहम बदलाव किए गए हैं. इसके तहत अब यात्रियों को ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार OTP वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा. यह व्यवस्था 15 जुलाई 2025 से लागू कर दी गई है. हालांकि तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर एक और नियम बदला गया है जो एजेंटों के लिए हैं.

जो लोग एजेंट के जरिए तत्काल टिकट की बुकिंग करवाते हैं, उनके लिए अब काफी दिक्कत होगी. क्योंकि अब अधिकृत एजेंटों को आरक्षण के पहले 30 मिनट में बुकिंग की अनुमति नहीं होगी.

Advertisement

क्या है आधार OTP वेरिफिकेशन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट, मोबाइल एप, पीआरएस काउंटर या अधिकृत एजेंटों से तत्काल टिकट बुक करते समय यूजर को आधार लिंक मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी का प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य होगा. ओटीपी सत्यापन के बिना तत्काल टिकट बुकिंग नहीं हो सकेगी. इसका उद्देश्य एजेंटों की धांधली रोककर वास्तविक यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराना है.

Advertisement

आधार लिंक मोबाइल के बिना टिकट की बुकिंग नहीं

नई व्यवस्था के तहत तत्काल टिकट लेने के लिए जरूरी है कि यात्री के पास वही मोबाइल फोन हो जिसमें आधार से लिंक नंबर है, क्योंकि उसी पर बुकिंग के दौरान ओटीपी भेजा जाएगा. यात्री को बुकिंग करते समय ओटीपी दर्ज कर प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा.

Advertisement

बल्क बुकिंग पर आंशिक प्रतिबंध

तत्काल टिकट बुकिंग के शुरुआती समय में बल्क बुकिंग (एक साथ कई टिकट) पर रोक लगाई गई है. अधिकृत एजेंटों को आरक्षण के पहले 30 मिनट में बुकिंग की अनुमति नहीं होगी. वातानुकूलित श्रेणियों में यह प्रतिबंध सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक और गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिए सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक लागू रहेगा.

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए अपने प्रोफाइल को समय रहते आधार नंबर से लिंक करें और बुकिंग के समय सत्यापन हेतु मोबाइल अपने साथ रखें.

यह भी पढ़ेंः गलत UPI भुगतान हो जाए तो परेशान नहीं होना... जाने कैसे वापस पाएं अपने पैसे