जी20 शिखर सम्मेलन से भारत का कद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है: कृष्णपाल गुर्जर

बांदीकुई में भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा' को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गुर्जर ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन से भारत का कद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
कृ्ष्ण पाल गुर्जर (फाइल फोटो)
जयपुर:

केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन से भारत का कद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनीतिक दूरदर्शिता का परिणाम है. बांदीकुई में भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा' को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गुर्जर ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन से भारत का कद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनीतिक दूरदर्शिता का परिणाम है और आज भारत आर्थिक व सांस्कृतिक रूप से भी मजबूत हुआ है।.मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री मोदी को वैश्विक नेता मानते हुए रूस, अमेरिका और फ्रांस ने भारत के साथ प्रौद्योगिकी साझा करने को लेकर समझौता किया है, आज भारत आर्थिक व सांस्कृतिक रूप से भी मजबूत हुआ है.

उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करना और इस दौरान तैयार घोषणा पत्र पर सभी सदस्य देशों द्वारा निर्विरोध रूप से मुहर लगाना हमारे देश के लिए बड़ी उपलब्धि है. गुर्जर ने कहा कि इस सम्मेलन की बडी उपलब्धि यह रही कि ‘व्यापारिक इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरिडोर' की घोषणा हुई इससे वैश्विक स्तर पर आर्थिक समझौते को बल मिलेगा.

उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओऱ जहां प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को सांस्कृतिक रूप से मजबूत किया है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान की कांग्रेस सरकार महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं को रोकने में विफल रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं के साथ भी धोखा हुआ है, कांग्रेस सरकार के इस कार्यकाल के दौरान 19 बार प्रश्नपत्र लीक हुए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ गहलोत सरकार मुफ्त बिजली का ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन लोगों को बिजली ही नहीं मिल पा रही है।''

Advertisement

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और ‘परिवर्तन यात्रा' के संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि यात्रा को पूरे प्रदेश में जनता का जन समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन में यात्रा को लेकर भारी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है

चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल अस्त-व्यस्त हो चुकी है, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश अपराध के मामले में शीर्ष पर आ गया है. उन्होंने कहा कि देश में सबसे महंगी बिजली राजस्थान में मिल रही है, विद्युत कटौती को देखे तो प्रदेश को बिजली मुफ्त नहीं, बिजली मुक्त प्रदेश बना दिया है.

Advertisement