Rajasthan: जयपुर से देहरादून जा रही फ्लाइट का 18 हजार फीट ऊंचाई पर इंजन फेल, खराब इंजन के साथ 30 म‍िनट हवा में रहा

Rajasthan: इंडिगो की फ्लाइट 6E-7468 मंगलवार (19 नवंबर) शाम 6:35 बजे देहरादून के ल‍िए उड़ान भरी. देहरादून पहुंचने पहले ही डायवर्ट करना पड़ा.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: जयपुर से देहरादून के लिए उड़ान भरी इंड‍िगो की फ्लाइट 6E-7468 का एक इंजन फेल हो गया. दिल्ली में व‍िमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है क‍ि व‍िमान में लगभग 70 पैसेंजर सवार थे. खराब इंजन के साथ प्‍लेन करीब 30 म‍िनट हवा में रहा. इंड‍िगो एयरलाइंस की व‍िमान जयपुर एयरपोर्ट से शाम 5:55 बजे उड़ान भरनी थी. 

दिल्ली में सुरक्ष‍ित लैंड‍िंंग कराई  

कुछ तकनीकी कारणों से व‍िमान 40 म‍िनट की देरी 6:35 बजे देहरादून के लिए उड़ान भरी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद फ्लाइट के एक इंजन में खराबी आ गई. पायलट ने एयर द‍िल्ली के ट्रैफिक कंट्रोल स‍िस्‍टम (ATC) से संपर्क करके व‍िमान की इमरजेंसी लैंड‍िंग की अनुमत‍ि मांगी. अनुमत‍ि मिलते ही फ्लाइट को द‍िल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराई गई. 

फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया 

सभी यात्र‍ियों को दूसरी फ्लाइट से देहरादून भेजा गया. यात्र‍ियों की सांसे फूल गई. द‍िल्ली एयरपोर्ट के अधिकार‍ियों ने मीड‍िया को बताया क‍ि इंड‍िगो की जयपुर-देहरादून उड़ान 6E-7468 को उसके एटीआर टर्बोप्रॉप व‍िमान (VT-IRA) के इंजन में खराबी आने के बाद द‍िल्ली डायवर्ट किया गया था. 

पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट से देहरादून भेजा 

फ्लाइट रात करीब 8:10 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुई.  इस दौरान पैसेंजर की सांसें फूली रहीं.  सभी यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट टर्मिनल में लाया गया. फिर उन्हें दूसरी फ्लाइट से देहरादून भेजा गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने पलटा राजस्थान हाई कोर्ट का फैसला, पूर्व सरपंच की हत्‍या मामले में जमानत रद्द