One Year Of Bhajan Lal Government: प्रदेश में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार को एक साल हो गया है. सवाई माधोपुर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में पिछले एक साल में विधायक कोष की राशि खर्च करने की बात करें तो इसमें बामनवास से कांग्रेस की विधायक इंदिरा मीना टॉप पर रही हैं. इंदिरा मीना ने बामनवास विधानसभा क्षेत्र के विकास पर एक साल में 46 कामों पर लगभग 267 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है.
वहीं सवाईमाधोपुर विधायक डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा 24 कार्यों के लिए 169.85 लाख रुपए स्वीकृत कर दूसरे नम्बर पर हैं, जबकि खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल 13 कामों पर 69.18 लाख रुपये स्वीकृत कर तीसरे स्थान पर हैं. वहीं गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने MLA फंड से सिर्फ 8.59 लाख रुपये के काम स्वीकृत किये हैं.
इंदिरा मीणा सबसे आगे
बामनवास विधायक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 तक अपने एक साल के कार्यकाल में 46 विकास कार्यों के लिए 267.00783 लाख की राशि स्वीकृत की है. 46 कार्यों में से 13 कार्य प्रगति पर हैं, जबकि 33 काम अभी शुरु ही नहीं हुए हैं. इनमें इंटरलॉकिंग, सीसी और डामर सड़क, नाली निर्माण के 38, शिक्षा के 6, पेयजल के एक तथा सामुदायिक भवन निर्माण का एक कार्य शामिल हैं.
किरोड़ी लाल मीणा ने ख़र्च किये करीब 1.7 करोड़ रुपये
सवाई माधोपुर विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर और मलारना डूंगर क्षेत्र के विकास के 24 कार्यों के लिए 169.85983 लाख रुपये की राशि विधायक कोटे से स्वीकृत की है. 24 कार्यों में से 10 कार्य प्रगति पर है, वहीं 14 कार्य शुरु ही नहीं हुए हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने ग्रेवल, सीसी, डामर, इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण के अलावा पंचायत भवन चारदीवारी निर्माण और सौन्दर्यकरण के लिए विधायक कोष पैसे जारी किये हैं.
खण्डार विधायक ने स्वीकृत किये करीब 70 लाख रुपये
सवाई माधोपुर जिले की खण्डार विधानसभा से भाजपा विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने खण्डार, चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के 14 कार्यों के लिए 69.18929 लाख रुपये की विधायक कोष से राशि स्वीकृत की है. इन 14 कार्यों में से तीन कार्य पूरे हो चुके हैं. जबकि एक कार्य शुरु हुआ है. वहीं 10 कार्य शुरु ही नहीं हुए. इनमें से 12 कार्य इंटरलॉकिंग, ग्रेवल, सीसी, नाली निर्माण, एक कार्य खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण तथा एक कार्य गौशाला की चारदीवारी निर्माण का शामिल हैं.