Rajasthan: भारत-पाक सीमा पर फिर पकड़ा संदिग्ध युवक, BSF समेत सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

Jaisalmer News: जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा एजेंसियां ​​युवक की पहचान करने और सीमावर्ती इलाके में उसकी मौजूदगी का कारण जानने की कोशिश कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
भारत-पाक सीमा

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने इस युवक को सीमावर्ती क्षेत्र में घूमते हुए हिरासत में लिया गया है. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां युवक की पहचान और उसके सीमा क्षेत्र में होने के कारण का पता लगाने में जुटी हुई हैं.

पश्चिम बंगाल का है संदिग्ध

बीएसएफ की प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने अपना नाम लालचंद शेख बताया है और वह खुद को पश्चिम बंगाल के वर्धमान का रहने वाला बता रहा है. बीएसएफ ने युवक को हिरासत में लेने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए म्याजलार पुलिस को सौंप दिया है. जिसके बाद पुलिस ने  गहन पूछताछ शुरू कर रखी है. जिसके जरिएयह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह यहां कैसे पहुंचा और उसका यहां घूमने का मकसद क्या था.

खबर विस्तार से लिखी जा रही है.....

Topics mentioned in this article