Rajendra Rathore News: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बांसवाड़ा दौरे के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की बहस की चुनौती पर पलटवार करते हुए राठौड़ ने कहा कि अल्बर्ट हॉल में फोटो खिंचवाने के बजाय विधानसभा में आकर चर्चा करें. उन्होंने कहा कि आगामी फरवरी माह के बजट सत्र में विधानसभा अध्यक्ष से मांग की जानी चाहिए कि दो दिन केवल इस विषय पर चर्चा हो कि किसके शासनकाल में भ्रष्टाचार और अपराध ज्यादा थे.
कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस अब राजस्थान में कोई भी बड़ा जन आंदोलन खड़ा नहीं कर पा रही है, जिससे स्पष्ट है कि जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है.
बाप पार्टी के विधायक सवाल पूछने के लिए पैसे लेते हैं
भारत आदिवासी पार्टी (बाप) पर भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाए. राठौड़ ने कहा कि बाप पार्टी के विधायक सवाल पूछने के लिए पैसे लेते हैं और उनके सांसद कमीशनखोरी को जायज ठहराते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह पार्टी भावनाओं को भड़काकर युवाओं को गलत दिशा में ले जाने का काम कर रही है.
''प्रदेश में अपराध दर में 18.6 प्रतिशत की कमी''
भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में अपराध दर में 18.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. भाजपा सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ 90 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं. उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस नीति और नई व्यवस्थाओं के चलते भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण किया गया है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे की जानकारी देते हुए राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार को बांसवाड़ा आएंगे. वे ग्रामीण शिविरों का निरीक्षण करेंगे और शिक्षक सम्मेलन में भाग लेकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करेंगे. राठौड़ ने दावा किया कि आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा एकतरफा जीत दर्ज करेगी.