Rajasthan Politics: 'चालान काटने की बजाय बच्चियों की सुरक्षा करे पुलिस', खाचरियावास बोले- 'जोधपुर जाकर पीड़ित परिवार से मिलें CM'

Minor Gangraped in Jodhpur: राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'जोधपुर के महात्मा गांधी राजकीय अस्पताल में नाबालिग बालिका से गैंगरेप की घटना राजस्थान में बनते जा रहे जंगलराज के हालातों का एक और उदाहरण है. सीएम को खुद जोधपुर जाकर पीड़ित बच्चियों के परिवार से मुलाकात करनी चाहिए.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास.

Rajasthan News: राजस्थान की गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyavas) ने बुधवार को जोधपुर गैंगरेप मामले (Jodhpur Gangrape Case) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीेजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, 'बंगगाल में भाजपा दुष्कर्म की घटना को लेकर आंदोलन कर रही है. लेकिन राजस्थान में भाजपा की सरकार के मुखिया और नेताओं के पास दुष्कर्म पीड़ित बच्चियों एवं उनके परिवारजनों से मिलने का समय तक नहीं है.'

'सीएम भजनलाल शर्मा को जोधपुर जाना चाहिए'

खाचरियावास ने कहा, 'जोधपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने 15 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ हॉस्पिटल के अंदर ही गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पिछले 24 घंटे में जोधपुर में 4 बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो गया. ऐसे में खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जोधपुर जाकर पीड़ित बच्चियों से मिलना चाहिए और उनके परिवारजनों से मिलकर बच्चियों के इलाज की पूरी व्यवस्था करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.'

'चालान काटने के बजाय बच्चियों की सुरक्षा करे पुलिस'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'मुख्यमंत्री और मंत्री जिस तरह से काम कर रहे हैं, उससे लगता है कि सरकार चलाने की बजाय सर्कस चल रहा है. किसी को जनता की सुध लेने की फुर्सत नहीं है. चौराहों पर खड़े होकर पुलिस जितनी वसूली कर रही है, जनता के बेवजह चालान काट रही है, उनकी ड्यूटी अस्पतालों के बाहर उन्हें बच्चियों की सुरक्षा में लगानी चाहिए.'

'राजस्थान में डबल इंजन सरकार आने से बढ़ा क्राइम'

पूर्व मंत्री ने तंज कसते हुए कहा, 'राजस्थान में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में रेप की घटनाएं बढ़ गई हैं. राजस्थान में सबसे ज्यादा बलात्कार, लूट, हत्या, अपहरण, डकैती जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं. कानून व्यवस्था ठीक करने को लेकर सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है. मुख्यमंत्री एवं मंत्री पिछले 8 महीने से सिर्फ पुरानी कांग्रेस सरकार को कोसने में लगे हुए हैं. किसी को समझ नहीं आ रहा किसके मिलने से कौन सा काम हो सकता है?'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 1 साल की बच्ची से दरिंदगी, नाबालिग से गैंगरप... एक दिन में रेप की 4-4 घटनाओं से जोधपुर शर्मसार