Rajendra Singh Rathore: राजस्थान बीजेपी के दिग्गज और वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ को लेकर प्रदेश की सियासत में उथल-पुथल मची हुई है. राजेंद्र राठौड़ को लेकर हाल ही में बीजेपी की सदस्यता अभियान के दौरान प्रदेश के नए प्रभारी राधामोहन अग्रवाल के द्वारा कहा गया कि उनकी आज अटेंडेंस लग गई है. उनको पूछा जाना चाहिए कि वह किस कारण से बैठक छोड़कर जाना पड़ा. कोई संगठन से ऊपर नहीं है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मामले में गोविंद सिंह डोटासरा ने भी चुटकी ले ली और कहा कि बीजेपी के नए प्रभारी वरिष्ठ नेताओं की भी हाजरी लगा रहे हैं. यह तो वरिष्ठ नेता का अपमान है.
इसके बाद राजेंद्र राठौड़ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. इसके बाद खुद राजेंद्र राठौड़ को सोशल मीडिया पर बयान जारी करने पड़ा. जिसमें उन्होंने कहा कि
हालांकि, राजेंद्र राठौड़ का अपमान उनके समर्थकों को नागवार गुजरा है. उन्होंने राजेंद्र राठौड़ के इस पोस्ट पर असमति जताई है. समर्थकों ने कहा- आप हैं तो भाजपा है, हमारे लिए आप ही संगठन हो और आप ही पार्टी, हम भाजपा के गुलाम नहीं हैं, आपका अपमान पूरे क्षत्रिय समाज का अपमान है.
क्यों है राजपूतों में उबाल
दरअसल, राजेंद्र सिंह राठौड़ के समर्थक उस समय से नाराज है जब विधानसभा में उनकी टिकट बदल दी गई, और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. राजेंद्र राठौड़ को चूरू के बजाए तारानगर से उतारा गया. इसके बाद उन्हें लोकसभा चुनाव में भी टिकट नहीं दिया गया. वहीं अब राजेंद्र सिंह राठौड़ अपनी नई जिम्मेदारी के लिए दिल्ली तक भटक रहे हैं. ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें राजस्थान में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. लेकिन अब तक उन्हें किसी भी जिम्मेदारी से दूर रखा गया है. अब वह खुद को सामान्य कार्यकर्ता बता रहे हैं.
इतना ही नहीं उनका नाम राज्यसभा सीट के लिए भी चर्चाओं में थे. उनके समर्थकों को भरोसा था कि राजस्थान की एक खाली राज्यसभा सीट पर उन्हें खड़ा किया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब इसके बाद एक नए प्रदेश प्रभारी द्वारा जब खुले मंच पर राजेंद्र राठौड़ का नाम लेकर उनकी हाजरी लगाई गई तो समर्थकों के धैर्य का बांध टूट गया.
बीजेपी और राधामोहन अग्रवाल को भरना पड़ सकता है खामियाजा
बीजेपी से की ओबीसी और एससी-एसटी नीति से पहले ही राजपूत वर्ग में नाराजगी है. ऐसे में दिग्गज राजपूत नेता राजेंद्र राठौड़ के अपमान के बाद बीजेपी को इसका खामियाजा भरना पड़ सकता है. वहीं निश्चित रूप से राधामोहन अग्रवाल को अब राजपूत वर्ग की ओर से विरोध झेलना पड़ सकता है. राजस्थान में जल्द ही 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है ऐसे में राजपूत वर्ग की नाराजगी फिर से बीजेपी को महंगा पड़ सकता है.
यह भी पढ़ेंः अशोक गहलोत ने क्यों कहा- राजस्थान के FIR नियम को देश में लागू करें, हमें हुआ था राजनीतिक नुकसान