जयपुर में फिर से खेले जाएंगे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, वनडे और T20 मैचों की सीरीज के लिए BCCI ने किया शॉटलिस्ट

साल 2026 यानी अगले साल भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेला जाना है. इसके लिए BCCI स्टेडियम का चुनाव करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SMS Stadium

Jaipur Stadium: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium) एक बार फिर सुर्खियों में है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में हाल ही में IPL के कई मैच खेले गए हैं. जिसके बाद स्टेडियम में अब इंटरनेशनल क्रिकेट मैच कराया जा सकता है. ऐसे में राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह अच्छी खबर है. हालांकि BCCI का इस पर अंतिम फैसला आना बाकी है. आखिरी बार इस स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला गया था. वहीं एक बार फिर न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जयपुर को चुना जा सकता है.

दरअसल, साल 2026 यानी अगले साल भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेला जाना है. इसके लिए BCCI स्टेडियम का चुनाव करेगी.

8 शहरों को BCCI ने किया है शॉर्टलिस्ट

बताया जा रहा है कि  2026 में भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने 8 शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है. इस शहरों में जयपुर का नाम शामिल है. इन शहरों में जयपुर, मोहाली, इंदौर, राजकोट, गुवाहाटी, हैदराबाद, त्रिवेंद्रम और नागपुर शामिल है.

जयपुर में कब हुआ आखिरी वनडे और T20

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अंतिम T20 साल 2021 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला गया था. जबकि अक्टूबर 2013 के बाद यानी 12 साल से यहां कोई वनडे मुकाबला नहीं हुआ. अब 2026 में एक बार फिर जयपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है.

Advertisement

बता दें, जयपुर SMS स्टेडियम में IPL 2025 के 6 मैच खेले गए थे.

यह भी पढ़ेंः Ahmedabad Plane Crash: मजदूरी करके बेटे को बनाया डॉक्टर, प्लेन हादसे ने ले ली राजस्थान के MBBS छात्र की जान