Rajasthan: विधानसभा में महिला विधायक बनीं जनता की दमदार आवाज, दोनों सत्र में 75 फीसदी रही उपस्थिति

Rajasthan: विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्‍या पर 7 मार्च को महिला विधायकों का सम्‍मान किया.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Vidhan sabha: राजस्‍थान विधानसभा में महिला विधायकों ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है. दोनों सत्र में 75% महिला विधायक सक्रिय रहीं. इन्होंने नीतिगत मुद्दों से लेकर महिला सुरक्षा, अपराध और विकास से जुड़े सवालों पर सरकार से जवाब मांगा. इनमें से अधिकांश विधायकों ने सदन में विभिन्न विषयों पर सवाल उठाए. खासतौर पर महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक नीतियों से जुड़े सवाल चर्चा का केंद्र बने. विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्‍या पर 7 मार्च को महिला विधायकों का सम्‍मान किया.  

सदन में पूछे गए सवालों का विश्लेषण

महिला विधायक ना सिर्फ संख्या के आधार पर, बल्कि मजबूत आवाज के रूप में भी सदन में मौजूद हैं. कुल सवालों में से 75% सवाल महिला विधायकों ने उठाए. महिला विधायकों के 20% सवाल सीधे तौर पर महिला सुरक्षा और अपराध से जुड़े थे. कई विधायकों ने महिलाओं के लिए विशेष नीति निर्माण और उनके सशक्तिकरण पर सरकार से जवाब मांगे. सत्र में महिला स्वास्थ्य, रोजगार और शिक्षा पर भी विस्तार से चर्चा हुई. विधानसभा में उनकी सक्रियता के चलते सामाजिक मुद्दे भी उजागर हुए.

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश की महिलाओं को दी बधाई

विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रदेश की महिलाओं को बधाई दी. उन्होंने कहा, "महिलाएं प्रोफेशनल के साथ इमोशनल बने. महिलाएं ही महिलाओं की भावनाओं को अच्‍छी तरह समझ सकती हैं. महिलाएं बेटियों के साथ बेटों को भी संस्‍कारित करें."  

Advertisement

अवसाद से बचाने के लिए मन की बातों को समझना आवश्यक- देवनानी

देवनानी ने कहा कि प्रदेश बच्‍चों के साथ अधिक से अधिक समय व्‍यतीत करने का प्रयास करें. सुबह और शाम में आवश्‍यक रूप से बच्‍चों के साथ बैठें, उनसे बाते करें और उनकी भावनाओं को समझने का प्रयास करें. उन्‍होंने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में बच्‍चा हो या बड़ा, सभी मन ही मन अपनी समस्‍याओं से जूझते रहते हैं. बच्‍चों को अवसाद से बचाने के लिए उनके मन की बातों को समझना आवश्‍यक है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कौन हैं सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली 'मेवाड़ी बाई'? सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात का वीडियो आया सामने