भारत-पाक सीमा पर पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया, बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहा था; पुलिस ने धर-दबोचा

सरहदी क्षेत्र के गांवों में अजीबोगरीब गतिविधियां दिखने के बाद पुलिस सतर्क हो गई. जब इशरत से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Intruder caught at India Pakistan border: भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया. जैसलमेर में नाचना व नोख क्षेत्र से लगती सीमा पर बीती रात संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर पुलिस ने एक्शन लिया. शख्स की पहचान इशरत के तौर पर हुई. करीब 35 साल का यह घुसपैठिया पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सरगोधा का रहने वाला है. वह पाकिस्तान की सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुस आया था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की पूरी जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, इशरत से पूछताछ जारी है. संभावना है कि गहन जांच के बाद खुलासा होगा. 

पाकिस्तानी मुद्रा और चाकू बरामद

पुलिस के मुताबिक, जैसलमेर में नाचना और फलोदी के नोख शरहद पर यह संदिग्ध गतिविधि दिखी. सरहदी क्षेत्र के गांवों में अजीबोगरीब गतिविधियां दिखने के बाद पुलिस सतर्क हो गई. जब इशरत से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. उसके पास पाकिस्तानी मुद्रा, चाकू आदि बरामद हुए हैं. 

मानसिक तौर पर बीमार है शख्स

फिलहाल BSF, पुलिस और सुरक्षा एजेंसी पूछताछ कर रही है. इसके बारे में प्रथम दृष्ट्या जो जानकारी सामने आ रही है, वो चौंकाने वाली है. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक तौर पर बीमार हो सकता है. हालांकि, उसकी मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही कोई खुलासा हो पाएगा. 

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ पर बुरा फंसा प्रशासन, सुरक्षा एजेंसी भी हैरान, पाक सीमा के पास कैसे बनी चिमनी?

Advertisement