IPL 2025: पूरन, मार्श और शार्दुल का दिखा जलवा, LSG ने SRH को 5 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हरा दिया. निकोलस पूरन (70) और मिचेल मार्श (52) की विस्फोटक पारियों के अलावा शार्दुल ठाकुर (4/34) की घातक गेंदबाजी ने LSG की जीत में अहम भूमिका निभाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SRH vs LSG Highlights, IPL 2025

LSG vs SRH: निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की तूफानी अर्धशतकीय पारियों के साथ शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में बड़ी जीत दर्ज की. गुरुवार को उप्पल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में SRH की टीम 190/9 का स्कोर ही बना सकी. जवाब में LSG ने 23 गेंद बाकी रहते ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.  

SRH की पारी: शार्दुल की धारदार गेंदबाजी  

पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH की शुरुआत खराब रही. शार्दुल ठाकुर ने 6 रन पर खेल रहे अभिषेक शर्मा को आउट कर LSG को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद उन्होंने लगातार दो गेंदों में इन-फॉर्म ईशान किशन (0) को भी पवेलियन भेज दिया. 15/2 के स्कोर के बाद ट्रैविस हेड (47) और नितीश रेड्डी (32) ने 61 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की.  

डेब्यूटेंट प्रिंस यादव ने हेड को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी. वहीं हेनरिक क्लासेन (19) रन आउट हो गए. नितीश रेड्डी भी रवि बिश्नोई का शिकार बने.  

आखिरी ओवरों में अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों में 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 5 छक्के शामिल थे. हालांकि दिग्वेश राठी ने उन्हें पवेलियन भेज SRH को जोरदार झटका दिया. कप्तान पैट कमिंस ने आते ही तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े, लेकिन 18 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए.  

Advertisement

शार्दुल ठाकुर ने मोहम्मद शमी को आउट कर अपने 100 IPL विकेट पूरे किए और SRH को 190/9 तक सीमित कर दिया. LSG के हर गेंदबाज ने विकेट चटकाए, लेकिन शार्दुल (4/34) सबसे प्रभावी साबित हुए.  

LSG की पारी: पूरन-मार्श की तूफानी बल्लेबाजी

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की शुरुआत खराब रही. मोहम्मद शमी ने 1 रन पर खेल रहे एडेन मार्करम को आउट कर टीम को झटका दिया. इसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला.  

Advertisement

पूरन ने सिमरजीत सिंह के ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा, जबकि अगले ओवर में मार्श ने शमी के खिलाफ 18 रन लूटे. महज 4.2 ओवर में LSG का स्कोर 50 के पार पहुंच गया.  

छह ओवर के पावरप्ले तक LSG का स्कोर 77/1 था, जिसमें पूरन (44*) और मार्श (25*) नाबाद थे. पूरन ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उन्होंने एडम ज़म्पा के एक ओवर में 19 रन जोड़े.  

Advertisement

मार्श ने भी 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 52 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने. पूरन भी 70 रन (26 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) की विस्फोटक पारी खेलकर पवेलियन लौटे.