IPL 2025: राजस्‍थान रॉयल्‍स ने की प्रैक्‍टिस, कप्‍तान संजू सैमसन भी टीम के साथ जुड़े; 5 हजार से ज्यादा लोग स्टेडियम पहुंचे

Rajasthan Royals: राजस्‍थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज इंग्‍लैंड के जोफा आर्चर ओपन प्रैक्‍टिस सेशन में नहीं पहुंचे. उन्हें वायरल था और हॉस्‍प‍िटल ले गए, जहां से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्‍थान रॉयल्‍स के ख‍िलाड़‍ियों ने सोमवार को ओपन प्रैक्‍ट‍िस की.

Rajasthan Royals: राजस्‍थान रॉयल्स 23 मार्च को हैदराबाद में अपना पहला मैच खेलेगी. सोमवार (17 मार्च) को ओपन प्रैक्‍ट‍िस की. स्‍टेड‍ियम में 5 हजार से ज्‍यादा क्रिकेटप्रेमी ख‍िलाड़‍ियों की प्रैक्‍ट‍िस देखने के ल‍िए पहुंच गए. टीम तीन द‍िनों तक जयपुर में रहेगी इसके बाद हैदराबाद जाएगी. टीक के कप्‍तान संजू सैमसन की उंगली में चोट लगी थी, वे एनसीए में थे. सोमवार के वो टीम से जुड़ गए और प्रैक्‍टिस भी की. लेक‍िन , बैट‍िंग और व‍िकेटकीप‍िंग नहीं की. प्रैक्‍ट‍िस के दौरान कोच राहुल द्रव‍िड़ से व‍िचार-विमर्श करते द‍िखे.   

जायसवाल, पराग, हेटमायेर प्रैक्टिस में पहुंचे

प्रैक्टिस सेशन में यशस्वी जायसवाल, स्थिान पराग, सिमरीन हेटमाचेर, ध्रुव जुरेल जैसे स्टार खिलाड़ियों के स्वथ-साथ टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी शिरकत की.  कोच राहुल द्रविड़ भी अन्य सपोर्ट स्टाफ के साथ प्रैक्टिस सेशन पर पैनी नजर गढ़श हुए थे.  इस अवसर बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, स्मीन बॉलिंग कोच स्वराज बहुतुले, डायरेक्टर हाई परफॉर्मेंस जुबिन भरुचा, फोल्डिंग कोच दिशांत याग्निक आदि शामिल थे. 

Advertisement

राजस्‍थान रॉयल्स की टीम 

आईपीएल 2025 में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम में संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वेनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा हैं. 
 

Advertisement