IPL 2025: राजस्थान को लगा दोहरा झटका, कप्तान संजू सैमसन के अगले मैच खेलने पर संशय

Sanju Samson Injury: एक बार फिर संजू सैमसन चोटिल हो गए. इस दौरान दिल्ली के खिलाफ 31 रन बनाकर संजू ने रिटायर हर्ट ले लिया, उन्हें काफी ज्यादा दर्द हो रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL 2025

DC vs RR: IPL 2025 का 32वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस दौरान राजस्थान के लिए एक बुरी खबर सामने निकलकर आई है. दरअसल इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मैच खेलते हुए 188 रन का स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की ओर से संजू सैमसन और यशस्वी ओपनिंग करने आएं. इस दौरान एक बार फिर संजू चोटिल हो गए. इस दौरान दिल्ली के खिलाफ 31 रन बनाकर संजू ने रिटायर हर्ट ले लिया, उन्हें काफी ज्यादा दर्द हो रहा था. संजू ने 19 गेंद में 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 31 रन बनाया. हालांकि इसके बावजूद दिल्ली ने यह मुकबला अपने नाम कर लिया. 

खेलते-खेलते शुरू हुआ दर्द

बता दें कि संजू सैमसन ओपनिंग करने के दौरान 6ठें ओवर में बैटिंग कर रहे थे. इस दौरान विप्राज निगम बॉलिंग कर रहे थे, ओवर की तीसरी गेंद पर शॉट मारकर कोई रन नहीं लिया. उन्हें इसके ठीक बाद सैमसन को तेज दर्द शुरू हुआ. इसको देखते हुए फिजियो भी मैदान पर पहुंच गए, और उनकी पसलियों को चेक किया गया. साथ ही उन्होंने टैबलेट भी ली. लेकिन इससे कोई लाभ न होने के चलते वह वापस पवेलियन लौट गए.

Advertisement

क्या संजू सैमसन अगला मैच खेलेंगे

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के घायल होने से टीम को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है. हालांकि वह फिर से वापस आएंगे या नहीं वह उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करता है. इस मामले को लेकर राजस्थान रॉयल्स की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल अगर संजू सैमसन की हालत गंभीर रही तो वह इस सीजन के लिए नहीं खेल पाएंगे. फिलहाल अभी आधिकारिक बयान आना बाकी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- DC vs RR: सुपर ओवर में दिल्ली ने राजस्थान को हराया, स्टब्स ने छक्का मार टीम को दिलाई जीत

Advertisement
Topics mentioned in this article