Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीज़न में निराशाजनक प्रदर्शन से जूझती राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अब एक विवाद में भी घिर गई है. राजस्थान क्रिकेट परिषद (Rajassthan Cricket Associoation) के एक अधिकारी ने टीम पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा दिया है जिसकी बड़ी चर्चा हो रही है. आरोप लगानेवाले अधिकारी राजस्थान की सत्ताधरी भारतीय जनता पार्टी के ही एक विधायक भी हैं. लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने श्रींगंगानगर से बीजेपी के विधायक जयदीप बिहाणी (Jaydeep Bihani) के आरोप पर सख़्त आपत्ति करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए)की तदर्थ समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने रॉयल्स के अपने आखिरी मैच में लखनऊ से मात्र 2 रन से मिली हार को लेकर टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बिहाणी ने न्यूज18 राजस्थान के साथ बातचीत में कहा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम जीते हुए मैच हार रही है जिसे समझना मुश्किल है. उन्होंने जयपुर में होम ग्राउंड पर हुए टीम के दोनों मैचों में मिली हार को लेकर आपत्ति जताई है. जयपुर में राजस्थान को पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने और दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने हरा दिया.
संजू सैमसन
Photo Credit: ANI
आखिरी ओवर में चाहिए थे 9 रन, बनाए 6
राजस्थान रॉयल्स को 19 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड पर हुए मैच में आख़िरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की ज़रूरत थी. उसके हाथ में चार विकेट भी थे. स्ट्राइक पर ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थे. लखनऊ की ओर से आवेश खान ने आख़िरी ओवर फेंका लेकिन उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए और हेटमायर का विकेट भी लिया. इस तरह से टीम 2 रन से जीत गई. जयदीप बिहाणी ने इतने आसान मैच के हाथ से निकलने पर सवाल उठाए हैं जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के बीच तनाव पैदा हो गया है.
राजस्थान रॉयल्स का खंडन
राजस्थान रॉयल्स के एक सीनियर अधिकारी दीप रॉय ने बिहाणी के बयानों को झूठा, बेबुनियाद और बिना किसी सबूत का बताया है. राजस्थान रॉयल्स ने एक बयान में कहा है, "सार्वजनिक मंच से इस तरह के दिए गए बयान ना केवल गुमराह करनेवाले हैं बल्कि इनसे राजस्थान रॉयल्स, रॉयल मल्टी स्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और बीसीसीआई की छवि और विश्वसनीयता को धक्का लगा है."
राजस्थान रॉयल्स ने इस बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, खेल मंत्री और खेल सचिव को औपचारिक रूप से शिकायत की है और जयदीप बिहाणी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-: RR vs LSG: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने राजस्थान को 2 रन से हराया, 6 बॉल पर नहीं बने 9 रन