Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम (SMS Stadium Jaipur) को एक महीने में तीन बार बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat) मिल चुकी है. हालांकि हर बार यह झूठी साबित हुई है. एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड, बॉम्ब स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के तलाशी अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. लेकिन यह थ्रेट गंभीर इसीलिए है क्योंकि अगले कुछ दिनों में यहीं पर तीन आईपीएल मैच खेले जाने हैं और स्टेडियम में लगे 72 में से 48 सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए हैं.
'शाम तक काम करने लगेंगे 61 कैमरे'
बुधवार सुबह इस सुरक्षा चूक पर राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष नीरज के. पवन का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है- 'सीसीटीवी खराब होने की जानकारी मिलते ही हमने संज्ञान लिया है और आज सुबह तक 72 में से 47 कैमरों को शुरू कर दिया गया है. अभी काम जारी है और शाम तक कुल 61 कैमरे काम करना शुरू कर देंगे. सिर्फ 11 कैमरे बचेंगे, जिन्हें आईपीएल मैच शुरू होने से पहले ही ठीक कर लिया जाएगा. इस वक्त स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के आखिरी मैच की तैयारियां शुरू हो गई हैं.'
'IPL मैच के दौरान सख्त होंगे इंतजाम'
नीरज के. पवन ने आगे कहा, 'इस बार थ्रेट परसेप्शन ज्यादा है. तीन बार धमकी भरे मेल आ चुके हैं. इसीलिए, आईपीएम मैच वाले दिन हम सुरक्षा को कड़ी रखेंगे. एंट्री गेट पर कड़ी चेकिंग की जाएगी. जरूरत पड़ने पर गार्ड की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही कैमरों से मॉनिटरिंग ज्यादा अच्छे से करने की कोशिश की जाएगी. स्टेडियम के अंदर, जहां जनता बैठती है, वहां भी सैकड़ों की संख्या में कैमरे लगाए जाते हैं, जो मैच के दौरान चालू होते हैं. इस बार उनकी संख्या में बढ़ाई जाएगी, ताकि चप्पे-चप्पे को कवर किया जा सके.'
'धमकी भरे ईमेल में लिखा मोबाइल नंबर'
नीरज के. पवन ने बताया कि एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरे तीन ईमेल आए हैं. तीनों अलग-अलग ईमेल एड्रेस से भेजे गए हैं. पहला और आखिरी ईमेल Gmail के जरिए भेजा गया था. जबकि दूसरा ईमेल प्रोटोन डॉट मी से आया था. लास्ट ईमेल में तो एक फोन नंबर भी लिखा हुआ है. हमने उसकी जानकारी पुलिस को दे दी है. लास्ट ईमेल को पढ़कर लगता है कि वह किसी पागल व्यक्ति ने लिखा है. हमें नहीं लगता कि यह गंभीर होगा. हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है.
जयपुर में कब-कब होंगे आईपीएल मैच
18 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. ये आरआर का आखिरी मैच होगा. इसके बाद 24 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अधूरा छूट गया मैच खेला जाएगा. जबकि 26 मई को सवाई मान सिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होने वाली है.
ये भी पढ़ें:- जयपुर में आज फिर गूंजेंगे 'SI भर्ती रद्द करो' के नारे, हनुमान बेनीवाल ने वापस शुरू किया आंदोलन
यह VIDEO भी देखें