IPL 2026: रवि बिश्नोई को राजस्थान ने खरीदा, RR ने पहली बार जताया लोकल हीरो पर भरोसा

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पिछले चार सीज़न से खेल रहे रवि बिश्नोई को आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan RR buys Ravi Bishnoi
@rajasthanroyals

राजस्थान के स्टार क्रिकेटर रवि बिश्नोई इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा होंगे. बिश्नोई को रॉयल्स ने एक कड़े मुकाबले में 7.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा. आईपीएल के 19वें सीजन के लिए अबु धाबी में हुई नीलामी में बिश्नोई पर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों के बीच बिडिंग चल रही थी. नीलामी में रवि बिश्नोई का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया था. आईपीएल का 19वां सीजन अगले साल 26 मार्च से 31 मई तक खेला जाएगा. 

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ रहे

रवि बिश्नोई राजस्थान के जोधपुर जिले के बिरामी गांव के रहने वाले हैं. 25 वर्षीय रवि बिश्नोई पहली बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे. टीम इंडिया के लेग स्पिनर बिश्नोई इससे पिछले साल आईपीएल में लखनऊ की टीम का हिस्सा थे. वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 2022 से ही खेल रहे थे.

इससे पहले बिश्नोई ने 2020 में पंजाब किंग्स इलेवन से आईपीएल में कदम रखा था. बिश्नोई ने वर्ष 2020 में अंडर-19 में वर्ल्ड कप में अपने शानदार खेल से आईपीएल टीमों का ध्यान खींचा था. वर्ष  2020 में पंजाब किंग्स इलेवन  ने उन्हें पहली बार 2 करोड़ रुपये में टीम के लिए साइन किया. ऋषभ पंत उनके पहले शिकार बने थे. बिश्नोई ने अपने पहले सीज़न में 12 विकेट लिए.

राजस्थान रॉयल्स ने रवि बिश्नोई के स्वागत में उनकी पगड़ी पहने फ़ोटो के साथ अपने सोशल मीडिया पर लिखा है - "लोकल ब्वॉय."

Advertisement

भरोसेमंद लेग स्पिनर

रवि बिश्नोई एक भरोसेमंद लेग स्पिनर रहे हैं. उनकी छवि एक गेम चेंजर गेंदबाज़ की रही है. एलएसजी ने वर्ष 2025 के सीज़ के लिए उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. लेकिन पिछले सीज़न में बिश्नोई खास कमाल नहीं दिखा सके थे. पिछली बार वह 11 मैचों में सिर्फ़ 9 विकेट ले पाए थे.

आईपीएल में प्रदर्शन

हालांकि, आईपीएल में कुल मिलाकर उनका प्रदर्शन प्रभावी है. उन्होंने 77 आईपीएल मैचों में 72 विकेट लिए हैं. उनकी इकोनोमी रेट 8.21 रन रही है. वह लखनऊ के सबसे ज़्यादा विकेट लेनेवाले गेंदबाज़ हैं.

Advertisement

भारत के लिए 61 विकेट

रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 42 टी-20 मैच खेले हैं और 19.37 रन की औसत से 61 विकेट लिए हैं. उन्होंने दो बार 4-4 विकेट लेने का कारनामा दिखाया है.

ये भी पढ़ें-: SIR के बाद वोटर ल‍िस्‍ट में आपका नाम है या नहीं, जानने के ल‍िए ऐसे करें चेक

Advertisement

LIVE TV देखें