Rajasthan: राजस्थान में आईपीएल मैच होगा या नहीं? कॉन्ट्रोवर्सी पर भजनलाल सरकार ने दिया स्पष्ट जवाब

Rajasthan News: राजस्थान में आईपीएल मैचों (IPL 2025) की मेजबानी को लेकर चल रहा विवाद थमता नजर आ रहा है. राज्य सरकार ने इसे लेकर सूचना जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IPL 2025

IPL 2025: राजस्थान में आईपीएल मैचों (IPL 2025) की मेजबानी को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्य सरकार ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि टूर्नामेंट का आयोजन खेल परिषद के जरिए ही किया जाएगा. खेल विभाग के सचिव नीरज के पवन ने यह जानकारी दी. इसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि राजस्थान में होने वाले आईपीएल 2025 (Indian Premier League) का आयोजन खेल परिषद के जरिए ही किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने विभाग की ओर से बीसीसीआई (BCCI) को लेटर लिखा था, जिसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंजूरी दे दी है.

खेल परिषद् करेगी आईपीएल मैचों की मेजबानी

इससे पहले आरसीए(RCA) के पूर्व पदाधिकारियों ने भी जानकारी दी थी कि इस मामले में खेल परिषद को बढ़त हासिल है, जिससे संभावना बढ़ जाती है कि वह राज्य में आईपीएल मैचों (IPL 2025) की आगामी सीरीज का आयोजन करेगी. नीरज के पवन और आरसीए पदाधिकारियों के अलावा एडहॉक कमेटी के सदस्य धनंजय सिंह खींवसर ने भी पुष्टि की थी कि राजस्थान में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों का आयोजन राजस्थान राज्य खेल परिषद के नेतृत्व में किया जाएगा.

सात आईपीएल मैच यहीं खेले जाएंगे

धनंजय सिंह खींवसर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राज्य में आईपीएल मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी खेल परिषद को सौंपी है. राजस्थान में आईपीएल मैचों की मेजबानी करना गर्व की बात है. इसलिए उन्होंने सुझाव दिया था कि राजस्थान में खेले जाने वाले सभी सात आईपीएल मैच यहीं खेले जाएं. इसके लिए उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के अलावा जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में भी मैचों की मेजबानी की वकालत की थी, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक आईपीएल का लुत्फ उठा सकें.

एडहॉक कमिटी खेल विभाग को भेजा था लेटर

वहीं दूसरी तरफ आईपीएल 2025  के  लिए  RCA की एडहॉक कमिटी के  संयोजक जयदीप बिहानी ने 10 फरवरी को खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि आईपीएल मैचों का आयोजन आरसीए (RCA ) के नेतृत्व में किया जाए. उन्होंने मांग की थी इसके लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम को 15 फरवरी तक एडहॉक कमेटी को सौंप दिया जाए.

Advertisement

मामले को लेकर सीएम के पास जाएंगे  संयोजक जयदीप बिहानी

एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद यानि 19 फरवरी तक भी आरसीए (RCA) को खेल परिषद के माध्यम से नियंत्रण नहीं दिए जाने पर आरसीए की एडहॉक कमेटी के संयोजक बिहानी ने सीएम के समक्ष इस मुद्दे को उठाने की बात कही थी. बिहानी ने कहा था कि एडहॉक कमेटी ने पूरे साल बड़े क्रिकेट टूर्नामेंटों का सफल आयोजन किया है. वे इस मुद्दे को लेकर सीएम से फिर मिलेंगे और उसके बाद जो भी निर्णय होगा, वह मान्य होगा.

उन्होंने आगे कहा कि हमारी मुख्य प्राथमिकता मेहमानों को राजस्थान में क्रिकेट का बेहतरीन अनुभव प्रदान करना है, ताकि हमारे खिलाड़ियों और प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके. उन्होंने कहा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री ही फैसला लेंगे, हालांकि आरसीए पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के समय पर चुनाव नहीं कराने पर नाराजगी जताई, जिससे एसोसिएशन का महत्व खत्म होता जा रहा है.

Advertisement

1 साल से भंग है RCA

यहां यह बताना जरूरी है कि पिछले साल आरसीए को भंग कर एक एडहॉक बॉडी बनाई गई थी. कहा गया था कि छह महीने के भीतर आरसीए के चुनाव करा दिए जाएंगे, लेकिन इसमें अभी भी देरी हो रही है. इस स्थिति के चलते राजस्थान में आईपीएल मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी खेल परिषद ने अपने हाथ में ले ली है.
  
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: ''आपने 'आपकी दादी' के नाम पर रखे स्कीमों के नाम'', मंत्री की टिप्पणी पर हंगामा, सचिव की टेबल तक पहुंचे डोटासरा

Topics mentioned in this article