राजस्थान के वरिष्ठ IPS अधिकारी गोविंद गुप्ता ने सोमवार को राजस्थान ACB के डीजी का पदभार संभाल लिया है . राजस्थान ACB डीजी गोविंद गुप्ता ने राज्य सरकार की मंशा के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही ACB के बेड़े को और मजबूत करना पहली प्राथमिकता बताया.
ACB अधिकारियों के साथ की बैठक
ACB मुख्यालय पहुंचने पर ACB अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनकी अगवानी की . पदभार संभालने के बाद ACB डीजी गोविंद गुप्ता ने ACB अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों और कामकाज को लेकर चर्चा की . इस दौरान उन्होंने ACB अधिकारियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
"नए अधिकारी अधिक टेक्नो-फ्रेंडली"
राजस्थान ACB का मुखिया बनने के बाद ACB डीजी गोविंद गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ACB की सभी कार्य योजनाएं सरकार की नीतियों के अनुरूप होती है. हमारा लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाना है और इसी दिशा में सभी काम किए जाएंगे. जनता का भरोसा कायम रखना और भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कार्रवाई करना हमारी प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि अब विभाग में नए अधिकारी शामिल हो रहे हैं, जो अधिक टेक्नो-फ्रेंडली हैं. भ्रष्ट अपराधियों को पकड़ने में यह तकनीकी दक्षता उपयोगी सिद्ध होगी. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लंबित अभियोजन स्वीकृति को लेकर कहा कि राज्य सरकार इसके लिए संवेदनशील है और कार्रवाई कर रही है .
फिर एक्शन में दिखेगी एसीबी
ACB के मुखिया में तौर पर पदभार संभालते ही नए मुखिया ने प्रदेश के सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के साथ ही भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है . माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजस्थान ACB फिर एक्शन में नजर आएगी.
यह भी पढ़ें: "झालावाड़ में बारिश आ रही है, एग्जाम सेंटर पर देर से पहुंचे तो", अभ्यर्थी के सवाल पर पढ़ें आलोक राज का जवाब