विज्ञापन

IPS Transfer: दौसा एसपी रंजीता शर्मा का ट्रांसफर, अब उनके पत‍ि सागर राणा को म‍िली ज‍िम्‍मेदारी 

IPS Transfer: राजस्थान में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 53 IAS और 113 RAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसके साथ ही 24 IPS और 34 IFS अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है. इसी बीच एक आईपीएस पति-पत्नी तबादला सूची के जारी होते चर्चाओं में आ गए.   

IPS Transfer: दौसा एसपी रंजीता शर्मा का ट्रांसफर, अब उनके पत‍ि सागर राणा को म‍िली ज‍िम्‍मेदारी 
दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का तबादला हो गया उनकी जगह पति सागर राणा को दौसा एसपी के रूप में लगाया गया है.

IPS Transfer: दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का तबादला हो गया.  तबादले के बाद अब उनके पति सागर राणा को दौसा एसपी के रूप में लगाया गया है . दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा को दौसा की कमान दी हुई है और बीते दिन जो IPS अधिकारियों की तबादला सूची आई, उसे सूची में दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा की जगह उनके पति सागर राणा को दौसा पुलिस का कप्तान बनाया गया है.

सागर राणा 2019 बैच के आईपीएस हैं

दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा और उनके पति सागर राणा 2019 बैच के आईपीएस हैं. रंजीता शर्मा को पहली बार कोटपूतली एसपी लगाया गया था. उनके पति सागर राणा को सांचोर पुलिस की कमान दी गई थी. अब आईपीएस सागर राणा की पत्नी का दौसा पुलिस अधीक्षक पद से तबादला होने के बाद रंजीता शर्मा की पति आईपीएस सागर राणा को दौसा पुलिस अधीक्षक के पद पर लगाया गया है. इसी कारण से बीते रात जारी हुई आईपीएस तबादला सूची में दोनों आईपीएस चर्चाओं में आ गए.

दौसा से 2 आईपीएस का हुआ तबादला 

तबादला सूची में दौसा जिले से 2 आईपीएस का तबादला हुआ, जिनमें से दौसा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल भी शामिल है. लोकेश सोनवाल को अब जयपुर एस ओ जी एसपी लगाया गया है . पिछले दिनों आरपीएस से पदोन्नति होकर 2024 बैच के आईपीएस बने हैं लोकेश सोनवाल.

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान के श‍िक्षा मंत्री को 10th और 10वीं का नहीं पता फर्क? द‍िव्‍या दिव्या मदेरणा ने व‍ीड‍ियो पोस्‍ट करके ली चुटकी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close