Rajasthan: IRS अधिकारी बताकर सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती कर होटल में बुलाता, 20 लड़कियों को बना चुका शिकार 

Rajasthan: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सब इंस्पेक्टर कृतिका गोयल की दोस्त की बहन से आरोपी ने दोस्ती की तो मामले का खुलासा हुआ. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लड़कियों आईआरएस अधिकारी बताकर फेसबुक पर दोस्ती करके ठगी करता था.

Rajasthan: खुद को आईआरएस ऑफिसर बताकर लड़कियों को ठगने वाला आरोपी जयपुर पुलिस की हिरासत में है. आरोपी सर्वेश कुमार से  विद्याधर नगर थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है.  पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया जा सकता है.  पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अब तक 20 से अधिक लड़कियों को ठगी कर चुका है.  

NCB की सब इंस्पेक्टर ने कराया केस 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सब इंस्पेक्टर कृतिका गोयल ने विद्याधर नगर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई.  कृतिका ने बताया कि उनकी दोस्त की बहन को आरोपी ने  मैसेज किया है.  इस मैसेज में आरोपी ने बताया है कि वह 2020 का आईआरएस अधिकारी है.  अब उसका तबादला जयपुर में जोनल डायरेक्टर के पद पर हुआ है.  युवती ने कन्फर्म करने के लिए यह मैसेज कृतिका को भेजा.  

सर्वेश अपना फेसबुक आईडी पर सहायक आयुक्त लिखा है.

सर्वेश फर्जीवाड़ा करके लड़कियों को फंसाता था 

यह मैसेज मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर को शक हुआ.  क्योंकि, इस पद पर पहले से आईआरएस अधिकारी घनश्याम सोनी कार्यरत हैं. फिर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. विभागीय जांच में यह साफ हुआ कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति सेवा में नहीं है. सर्वेश फर्जीवाड़ा कर लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहा है, इसके बाद विद्याधर नगर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई. 

पुलिस ने आरोपी को निजी होटल से पकड़ा 

सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी पर दबिश देने की कोशिश शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि वह जयपुर में है, तो पुलिस ने उसे एक निजी होटल से पकड़ लिया. अभी वह पुलिस की हिरासत में है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर लड़कियों के करता टारगेट 

विद्याधर नगर थाने के एसएचओ राकेश ख्यालिया ने बताया कि आरोपी अपने आप को सोशल मीडिया पर असिस्टेंट कमिश्नर, जोनल डायरेक्टर बताता था.  इसने सोशल मीडिया पर अपने नाम से कई प्रेस नोट भी जारी किए. अपने फर्जीवाड़े में यह लड़कियों को टारगेट करता था. वह लड़कियों से संबंध बनाता और कई लड़कियों से उसने उधार भी लिए. आरोपी से फिलहाल पूछताछ जारी है, पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: "डोटासरा किरोड़ी लाल के घर जाकर पैर पकड़ लिए थे", हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान