15 August 2025: इस बार कौन सा स्वतंत्रता दिवस है - 78वां या 79वां?

Independence Day 2025: ऐसा भ्रम हर वर्ष देखा जाता है, और इस बार भी यह सवाल कई लोगों के मन में है कि यह 78वां स्वतंत्रता दिवस है या 79वां?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हर घर तिरंगा अभियान के तहत पूरे देश में 13 अगस्त से राष्ट्रध्वज फ़हराया जा रहा है

Independence Day 2025: भारत हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है. इसी दिन 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेज़ों की ग़ुलामी से आज़ाद हुआ था. इस वर्ष भी पूरा देश जोश और उमंग के साथ 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से राष्ट्रध्वज फहराएंगे. राजस्थान में मुख्य समारोह इस वर्ष जोधपुर में होगा जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झंडा फहराएंगे. लेकिन बहुत सारे लोगों को भ्रम होता है कि यह कौन सा स्वतंत्रता दिवस है. ऐसा भ्रम हर वर्ष देखा जाता है, और इस बार भी यह सवाल कई लोगों के मन में है कि यह 78वां स्वतंत्रता दिवस है या 79वां?

भ्रम की वजह

दरअसल आज़ादी की वर्षगांठ का भ्रम पैदा होने की एक वजह है जिससे लोग उलझ जाते हैं और ग़लत समझ लेते हैं. कई लोग इसके लिए मौजूदा वर्ष से 1947 को घटा देते हैं जब देश को आज़ादी मिली थी. इस प्रकार से अगर 2025 से 1947 को घटा दिया जाए तो जो संख्या आएगी वो 78 होगी, यानी (2025-1947=78). लेकिन, यह वर्षगांठ की सही गिनती नहीं है. यह भारत को आज़ाद होने के कुल वर्षों की संख्या बताता है, यानी इस वर्ष भारत को आज़ाद हुए 78 वर्ष हो गए हैं.

Advertisement

सही गिनती कैसे करें?

लेकिन स्वतंत्रता दिवस की सही गिनती तभी मिलेगी जब उसमें 15 अगस्त 1947 के दिन को पहले वर्ष के तौर पर गिना जाएगा. आधिकारिक रूप से भारत की स्वतंत्रता आज़ादी के पहले दिन से ही शुरू हो जाती है और इसलिए 15 अगस्त 1947 को पहला स्वतंत्रता दिवस माना जाता है. इसके अगले वर्ष यानी 15 अगस्त 1948 को भारत ने दूसरा स्वतंत्रता दिवस मनाया. लेकिन उस दिन आज़ादी का एक वर्ष पूरा हुआ था.

Advertisement

इसप्रकार इस वर्ष 15 अगस्त 2025 को भारत को स्वतंत्र हुए 78 साल हो जाएंगे और भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: