विज्ञापन

विक्रम भट्ट और महेश भट्ट क्या रिश्तेदार हैं? अगर आपको भी ऐसा लगता है तो ज़रूर पढ़ें

उदयपुर पुलिस ने बॉलीवुड के नामी फिल्म निर्माता निर्देशक विक्रम भट्ट को राजस्थान के एक डॉक्टर के साथ 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

विक्रम भट्ट और महेश भट्ट क्या रिश्तेदार हैं? अगर आपको भी ऐसा लगता है तो ज़रूर पढ़ें
विक्रम भट्ट और महेश भट्ट
NDTV

जाने-माने फिल्म निर्माता निर्देशक विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में हैं. उनके खिलाफ राजस्थान के एक डॉक्टर ने 30 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उदयपुर के डॉक्टर अजय मुर्डिया (Dr Ajay Murdia) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि विक्रम भट्ट ने उनकी दिवंगत पत्नी पर बायोपिक बनाने के नाम पर उन्हें झांसा दिया और पैसे भी ले लिए लेकिन फिल्म नहीं बनाई. डॉक्टर मु्र्डिया के आरोप के बाद उदयपुर पुलिस ने विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को मुंबई में रविवार, 7 दिसंबर को गिरफ्तार किया और उन्हें उदयपुर ले आई है. मंगलवार, 9 दिसंबर को उदयपुर की एक अदालत ने विक्रम और उनकी पत्नी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.

विक्रम भट्ट बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं और उनकी गिरफ्तारी ने हिंदी फिल्म जगत में सनसनी फैला दी है. उदयपुर पुलिस ने 18 नवंबर को विक्रम भट्ट के सह-निर्माता महबूब अंसारी और वेंडर संदीप विश्वनाथ त्रिभुवन को भी मुंबई से गिरफ्तार किया था, और दोनों अभी जेल में हैं.

विक्रम भट्ट किन फिल्मों के लिए मशहूर हैं?

विक्रम भट्ट बॉलीवुड के एक बड़े फिल्मकार हैं. वह ख़ास तौर पर हॉरर और ट्रैजिक लव स्टोरी वाली थीम की फिल्में बनाते हैं. विक्रम भट्ट ग़ुलाम और राज़ सीरिज़ की फिल्मों से मशहूर हुए. वर्ष 1998 में उन्होंने ग़ुलाम का निर्देशन किया जिसमें आमिर ख़ान और रानी मुखर्जी ने अदाकारी की थी. ग़ुलाम के निर्माता मुकेश भट्ट थे जो फ़िल्मकार महेश भट्ट के भाई हैं.

इसी तरह 2002 में विक्रम भट्ट ने राज़ का निर्देशन किया जिसमें डीनो मोरिया और बिपाशा बसु ने ऐक्टिंग की थी. राज़ के निर्माता महेश भट्ट और मुकेश भट्ट थे. इसके बाद राज़ सिरीज़ की दो और फिल्में 2012 और 2016 में आईं.

ग़ुलाम और राज़ दोनों ही फ़िल्में खूब चली थीं और इन दोनों के लिए विक्रम भट्ट को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड के लिए मनोनीत किया गया था.

विक्रम भट्ट की बनाई फिल्म ग़ुलाम सुपरहिट रही थी

विक्रम भट्ट की निर्देशित फिल्म ग़ुलाम सुपरहिट रही थी
Photo Credit: IMDB

महेश भट्ट से क्या रिश्ता है?

विक्रम भट्ट की कई फ़िल्मों के साथ महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट का जुड़ाव रहा है. इस वजह से कई लोगों को लगता है कि विक्रम भट्ट भी उनके रिश्तेदार हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है. विक्रम भट्ट और महेश भट्ट पेशे में एक दूसरे के करीबी रहे हैं, लेकिन दोनों में किसी तरह का कोई रिश्ता नहीं है.

विक्रम भट्ट एक फिल्मी परिवार से आते हैं. उनके दादा विजय भट्ट अपने समय के एक बड़े फिल्म निर्देशक थे जिन्होंने राम राज्य, बैजू बावरा, गूंज उठी शहनाई और हिमालय की गोद में जैसी कई सफल फिल्में बनाईं. विक्रम के पिता प्रवीण भट्ट एक फ़िल्म सिनेमैटोग्राफ़र हैं.

वहीं महेश भट्ट के पिता नानाभाई भट्ट भी एक फ़िल्म निर्माता निर्देशक थे. महेश भट्ट बॉलीवुड के एक दिग्गज फिल्म निर्माता निर्देशक हैं जिन्होंने सारांश, अर्थ, नाम, ज़ख़्म, आशिक़ी, सड़क, जुर्म, दस्तक और दिल है कि मांगता नहीं जैसी कई नामी फिल्में बनाई हैं. मुकेश भट्ट उनके छोटे भाई हैं जिन्होंने अपने बेटे विशेष भट्टे के नाम पर विशेष फ़िल्म्स बनाई है. उनकी बड़ी बेटी पूजा भट्ट और छोटी बेटी आलिया भट्ट भी मशहूर अभिनेत्रियां हैं.

ये भी पढ़ें-: पत्नी पर बायोपिक चाहते थे उदयपुर के डॉ. अजय मुर्डिया, हुई 30 करोड़ की धोखाधड़ी; फिल्ममेकर विक्रम भट्ट गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close