Hanumangarh News: हनुमानगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर पारस जैन को लॉरेंस गैंग ने फिरौती धमकी दे कर फिरौती मांगी है, जिसके बाद डॉक्टर पारस जैन ने टाउन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. डॉक्टर का बताया कि रोहित गोदारा और अनमोल विश्नोई के नाम से उनको कई दिनों से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज आ रहे हैं, जिसमें फिरौती ना देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वहीं टाउन थाना पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है.
हनुमानगढ़ जिले में एक बार फिर से लॉरेंस गैंग का साया मंडराने लगा है. इससे पहले भी शहर के पार्षद, व्यापारियों और डॉक्टरों को फिरौती के लिए धमकी दिए जाने के कई मामले सामने आए थे. एक बार फिर से हनुमानगढ़ के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर पारस जैन को फिरौती के लिए कॉल आया और फिरौती ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
लगातार आ रहे धमकी भरे कॉल
डॉक्टर पारस जैन ने हनुमानगढ़ टाउन थाने में मामला दर्ज करवाया और बताया कि उसे 25 जून से लेकर अभी तक लगातार व्हाट्सएप कॉल आ रहे हैं कॉल पर रोहित गोदारा का नाम लिखा आता है. उन्होंने इसके चलते उसका कॉल रिसीव भी नहीं किया.लेकिन लगातार कॉल आते रहे और कॉल अटेंड नहीं करने पर व्हाट्सएप मैसेज भी आया. मैसेज में लिखा है कि अनमोल बिश्नोई बोलूं. इसके बाद दूसरा मैसेज आया जिसमें लिखा था कॉल उठा ले.
''जान प्यारी नहीं है क्या? ''
26 जून को सुबह 10:00 बजे इस नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया और फिर व्हाट्सएप मैसेज आया जिसमें लिखा था ''जान प्यारी नहीं है क्या? '' इसके बाद दूसरा मैसेज आया इसमें लिखा था ''कॉल उठा ले''. जिससे परेशान हो कर उन्होंने टाउन थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पहले भी मिल चुकी है पारस जैन को धमकी
इससे पूर्व हनुमानगढ़ के कई व्यापारी, पार्षद और चिकित्सक को लॉरेंस गैंग द्वारा फिरौती के लिए धमकी दी गई थी और करीब डेढ़ साल बाद अब फिर धमकी देने से दहशत का माहौल है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
जांच अधिकारी टाउन थाना एसआई ज्योति ने बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा और अनमोल बिश्नोई के नाम से चिकित्सक को धमकी देकर फिरौती मांगी जा रही है और इस पर टाउन थाना में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कॉल कहां से आया है किस नंबर से आ रहा है. यह सब जांच का विषय है कि कोई फेक कॉल तो नहीं है या लॉरेंस बिश्नोई गैंग की आड़ लेकर कोई अन्य व्यक्ति फिरौती मांग रहे हैं.