Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर, उदयपुर और बांसवाड़ा शहर में पिछले 2 दिनों से आयकर विभाग की टीमें छापेमारी कर रही हैं. ये कार्रवाई ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर चल रही है. उदयपुर की बात करें तो यहां गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांस्पोर्ट के 19 ठिकानों पर रेड हुई है. यहां से छानबीन में अभी तक 22 किलो सोना, 3 करोड़ रुपये नकद और 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित संपति के दस्तावेज मिले हैं. बरामद हुए गोल्ड की मार्केट वैल्यू 18 करोड़ रुपये है. सर्च के दौरान 8 बैंक लॉकर के कागजात भी मिले हैं, जिन्हें आज खुलवाजा जाना है.
टीकम सिंह राव की कंपनी
यह फर्म टीकम सिंह राव की है, जो उदयपुर के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी हैं. जानकारी के मुताबिक, राव का कारोबार देश-विदेश में फैला हुआ है. उन पर सामान के अवैध ट्रांसपोर्ट, टैक्स चोरी और आय से अधिक संपत्ति होन के आरोप हैं. इसीलिए इनकम टैक्स की टीम 28 नवंबर की सुबह 5 बजे उनके घर समेत अन्य ठिकानों पर पहुंच गई थी, जहां दूसरे दिन भी रेड जारी है. जब विभाग को टीकाराम की शिकायत मिली तो सबसे पहले उन्होंने मुखबिर से इस खबर की पुष्टि कराई थी. जब शिकायत का सत्यापन हो गया, उसके बाद ही अधिकारियों ने एक साथ उनके 19 ठिकानों पर रेड डाली थी.
आज खोले जाएंगे 8 बैंक लॉकर
टीकम सिंह की यह कंपनी बरसों पुरानी है. बांसवाड़ा में टीकम सिंह राव का भाई उनका कारोबार संभालता है. वहां भी 3 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. ऐसे ही जयपुर में भी उनके एक ठिकाने पर कार्रवाई चल रही है, जो इस वक्त पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. आज आयकर विभाग लॉकर खोलने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि इसमें भी बड़ी तादाद में सोने और चांदी की ज्वेलरी और नगदी बरामद हो सकती है.
3 राज्यों में एक साथ कार्रवाई
आयकर विभाग की यह कार्रवाई कंपनी मालिक के उदयपुर में 19 ठिकानों के अलावा गुजरात में 2, मुंबई में 1, जयपुर में 1 और बांसवाड़ा के 3 जगहों पर चल रही है. उदयपुर में इस कार्रवाई को इनकम टैक्स के जॉइंट डायरेक्टर जेएस राव और डिप्टी डायरेक्टर अक्षय काबरा के नेतृत्व में अंजाम दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में नई पॉलिसी ला सकती है भजनलाल सरकार, जमीन में निवेश करने पर मिलेगी छूट!