IT Raid in Rajasthan: अलवर में त्रेहान होम डेवलपर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, गुड़गांव-भिवाड़ी में चल रहा सर्च

Alwar IT Raid: दो दिन पहले त्रेहान होम डेवलपर्स के खिलाफ अमृत कलश सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने एफआईआर दर्ज कराई थी. फ्लैट मालिक आनंद गुप्ता ने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बिल्डर ने धोखाधड़ी से फ्लैट बेचा है, जिसकी रजिस्ट्री उसने आज तक नहीं कराई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अलवर में आईटी की रेड जारी.

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में त्रेहान होम डेवलपर्स (Trehan Home Developers) के ठिकानों पर गुरुवार सुबह से इनकम टैक्स की रेड (IT Raid) चल रही है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है. जयपुर-दिल्ली से आए आईटी के अधिकारी अपना घर शालीमार (Apna Ghar Shalimar) के ऑफिस और शालीमार के मालिक अशोक सैनी (Ashok Saini) के घर पर रेड कर रहे हैं. दोनों की जगह पर बाहर सुरक्षाबलों की तैनाती है और किसी को अंदर/बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. कहा जा रहा है कि ये रेड त्रेहान ग्रुप के फरीदाबाद, गुडगांव और भिवाड़ी में स्थित ठिकानों पर भी चल रही है, जो देर शाम या कल सुबह तक भी जारी रह सकती है.

गेट पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती.
Photo Credit: NDTV Reporter

दो दिन पहले दर्ज हुई थी FIR

इस आईटी रेड से दो दिन पहले अमृत कलश सोसायटी के एक फ्लैट में रहने वाले आनंद गुप्ता ने त्रेहान होम डेवलपर्स के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि 19 जनवरी 2025 को अपने पूरे परिवार के साथ बाजार गए थे. तभी उनके फ्लैट में आग लग गई, जिसमें करीब 1.5 करोड़ रुपये का सामान जलकर राख हो गया. जब वो बाजार से वापस सोसायटी में पहुंचे तो उन्हें अपने फ्लैट से धुंआ निकलते देखा. वे तुरंत लिफ्ट के पास गए, लेकिन भीषण आग के कारण वो काम नहीं कर रही थी. फिर उन्होंने आग की जानकारी होम डेवलपर्स के डायरेक्टर अशोक और सोसायटी के सभी मेंटेनेंस अधिकारियों को दी. लेकिन कोई भी कर्मचारी समय पर सोसाइटी में नहीं पहुंचा. इतना ही नहीं अमृत कलश सोसायटी में लगे फायर सिस्टम भी काम नहीं कर रहे थे, जिसके कारण नगर निगम की दमकल गाड़ी को बुलाया गया. फिर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.' 

Advertisement

इसी सोसायटी के एक फ्लैट में 19 जनवरी को लगी थी भीषण आग.
Photo Credit: NDTV Reporter

अशोक सैनी पर FIR में क्या आरोप?

इसके बाद 21 जनवरी 2025 को आनंद गुप्ता ने त्रेहान होम डेवलपर्स के निदेशक अशोक सैनी पर धोखाधड़ी से फ्लैट बेचने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवा दी. उन्होंने कहा कि सोसायटी में फ्लैट बेचते समय बिल्डर ने जरिए सभी आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र (No objection certificate) संबंधित विभाग के जरिए प्राप्त करना बताया गया था. उन्होंने सीधे तौर पर बिल्डर पर आरोप लगाया कि उसने उन्हें धोखाधड़ी से फ्लैट बेचा है, जिसकी रजिस्ट्री उसने आज तक नहीं कराई है. सोसायटी में 10 मंजिल तक 100 फ्लैट हैं. इसमें फायर एनओसी नहीं है और न ही रेरा के जरिए एनओसी ली गई है. पूरे फ्लैट में लाइट वायरिंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ है. इसके अलावा गीजर का प्वाइंट फोर सीलिंग से होकर गुजरता है. गीजर में खराबी आते ही  फोर सीलिंग में आग लग जाती है. फ्लैट में ना तो अलार्म सिस्टम है ना सिक्योरिटी सिस्टम है.फ्लैट में लिफ्ट लगी हुई है लेकिन पावर बैकअप नहीं होने के कारण फ्लैट में लाइट जाने पर वह काम नहीं करती है. इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक का सिस्टम भी बेहद खराब है. यहां पर रखे गए किसी भी कर्मचारियों को कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई है. ना ही दमकल की व्यवस्था है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल के आखिर में लिखा 'विष्णु' का नाम

Advertisement