IT Raid on Utkarsh: उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज पर दूसरे दिन भी IT की रेड जारी, बड़ी मात्रा में नकदी और सोना मिलने की जानकारी

IT Raid Utkarsh Classes: 15 दिसंबर को छात्रों के बेहोश होने के मामले को लेकर यह संस्थान विवादों में आ गया था, जिसका एनजीटी ने संज्ञान भी लिया था. अब इस मामले की सुनवाई 10 फरवरी को होनी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: देशभर में उत्कर्ष कोचिंग सेंटर (Utkarsh Classes) के 17 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड (IT Raid) दूसरे दिन भी जारी है. अकेले जोधपुर (Jodhpur) में 14 ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी गुरुवार सुबह से छानबीन कर रहे हैं. जयपुर-उज्जैन समेत बाकी जगहों पर भी ऐसी ही कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई अगले दो से तीन दिन तक जारी रह सकती है.

शेयर डील में टैक्स चोरी का संदेह

जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों उत्कर्ष कोचिंग संस्थान ने अपने कुछ शेयर अन्य कंपनी को बेच दिए थे, जिसमें करोड़ों रुपये की डील हुई थी. उस डील में टैक्स चोरी के सन्देह में आयकर विभाग की टीम कार्यवाही कर रही है. इसी वजह से उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर निर्मल गहलोत के घर और बैंक अकाउंट की भी तलाशी ली गई है, जहां से भारी मात्रा में नकदी और सोना मिलने की जानकारी है. हालांकि उस संपत्ति की कुल कीमत रेड पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगी.

फीस के हिसाब में गड़बड़ी का शक

इसके अलावा, उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में बच्चों से ली जाने वाली नकद फीस में भी गड़बड़ी होने की आशंका है. इसीलिए कई एसोसिएट्स के कंप्यूटर और दस्तावेज खंगाले  जा रहे हैं. साथ ही साथ यहां काम करने वाले शिक्षकों और अन्य लोगों की सैलरी स्लिप और उनके अकाउंट की जानकारी भी आयकर विभाग जुटा रहा है. इसके अलावा उत्कर्ष के डायरेक्टर ने जिन जमीनों में निवेश किया है, उसकी भी जांच की जा रही है. 

जोधपुर में उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी.
Photo Credit: NDTV Reporter

छापेमारी में 150 अधिकारी शामिल

रेड मारने वाली टीम में 150 से अधिक आयकर अधिकारी शामिल हैं. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को कई तरह के दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है. आयकर विभाग की टीम आय व्यय के अलावा कोचिंग संस्थान से जुड़े अन्य दस्तावेजों की भी पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि बच्चों की फीस को लेकर कोचिंग संस्थान में बड़े स्तर पर गड़बड़ी मिली है. पुलिसकर्मी भी आयकर विभाग के कर्मचारियों की छापेमारी में मदद कर रहे हैं.

Advertisement
पेरेंट्स को बच्चों की पढ़ाई की चिंता

इस छापेमारी के बाद से पेरेंट्स को उनके बच्चे की पढ़ाई में बाधा पैदा होने की चिंता सता रही है. कुछ बच्चों ने गुरुवार को रेड शुरू होने के बाद नारेबाजी करते हुए कुछ देर प्रदर्शन भी किया था. हालांकि कोचिंग परिसर के बाहर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में तैनात किए गए हथियारबंद पुलिसकर्मियों ने जल्द ही बच्चों को वहां से भगा दिया. तब से अभी तक हालात सामान्य हैं. आयकर विभाग के अधिकारी बिल्डिंग के अंदर हैं, और जांच में जुटे हुए हैं.

उत्कर्ष क्लोसस के बारे में जानिए

उत्कर्ष कोचिंग संस्थान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से IAS और IPS प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाता है. उनके इंस्टीट्यूट का रिकॉर्ड शत प्रतिशत रहता है. इसके अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए भी काफी संख्या में छात्र-छात्राएं यहां पढ़ने आते हैं. यह संस्थान अन्य कोचिंग संस्थानों की तुलना में कम फीस पर बच्चों को तैयारी करवाता है. यही कारण है कि उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के पूरे देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन कई सेंटर हैं, जहां पर बच्चे अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने आते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'राजस्थान में वसुंधरा राजे की ही सरकार है', BJP नेता के बयान से गरमाई सियासत