Read more!

Hanumangrh News: नाबालिग लड़की को भगाने का था मामला, लड़की के परिजनों ने आरोपी युवक के परिजन पर हमला कर की हत्या

Rajasthan News: हत्या के पीछे का कारण एक नाबालिग लड़की का भगाया जाना बताया जा रहा है. एसपी के अनुसार, मृतक कुदरत अली के परिवार का एक युवक पड़ोस की नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था, जिससे दोनों परिवारों के बीच रंजिश पैदा हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

हनुमानगढ़ टाउन की मुखर्जी कॉलोनी क्षेत्र में नाबालिग लड़की को भगाने के विवाद में एक युवक के परिजन की धारदार हथियार से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने हत्या की धारा जोड़कर जांच शुरू की हैं. टाउन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है.

इलाज के दौरान हुई मौत 

हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली ने बताया कि 20 जनवरी को मुखर्जी कॉलोनी निवासी कुदरत अली पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया. इस हमले में कुदरत अली और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रेफर किया गया, जहां कुदरत अली की इलाज के दौरान मौत हो गई.

नाबालिग लड़की को भगाने का मामला 

हत्या के पीछे का कारण एक नाबालिग लड़की का भगाया जाना बताया जा रहा है. एसपी के अनुसार, मृतक कुदरत अली के परिवार का एक युवक पड़ोस की नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था, जिससे दोनों परिवारों के बीच रंजिश पैदा हो गई. इसी दुश्मनी के चलते लड़की के परिजनों ने कुदरत अली और जुम्मे खान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में कुदरत गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि जुम्मे खान किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा.

पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा 

करीब दो हफ्ते तक बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान कुदरत अली की मौत हो गई, जिसके बाद टाउन थाने में दर्ज मारपीट का मामला हत्या में तब्दील कर दिया गया. मामले की जांच टाउन थाना प्रभारी मोनिका विश्नोई द्वारा की जा रही है. हत्या के मामले में पांच नामजद आरोपितों में से विजय, प्रकाश और रविदास को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाक़ी आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.