Rajasthan Politics: 'गाड़ी उड़ाने में टाइम नहीं लगेगा', कांग्रेस विधायक ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री को चेताया, जानें पूरा मामला

DNA Test Controversy: राजस्थान में 'डीएनए टेस्ट' वाले बयान के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. विपक्षी दल एकजुट होकर मंत्री मदन दिलावर को घेरने में लगे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डीएनए टेस्ट विवाद पर अशोक चांदना ने मदन दिलावर को चेताया.

Rajasthan News: राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) डीएनए टेस्ट (DNA Test) वाला बयान देकर मुसीबत में फंस गए हैं. भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के साथ अब कांग्रेस (Congress) नेता भी इस बयान को मुद्दा बनाकर भाजपा (BJP) पर निशाना साध रहे हैं. बीते कुछ दिनों से ये सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में अब हिंडोली विधायक अशोक चांदना (Ashok Chandna) की एंट्री हो गई है.

'बीच रास्ते में मिल गए तो...'

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो के जरिए भाजपा मंत्री को चेताते हुए कहा- 'मंत्री जी! क्या करेंगे डीएनए चेक करके? किसी दिन आदिवासियों को बीच रास्ते में मिल गए तो आपका ही डीएनए चेक कर लेंगे. संभल जाओ. इनकी सुनो. वरना किसानों ने मोदी भी हरा दिया था. पलटने में समय नहीं लगा और आपकी तो गाड़ी उड़ाने में भी टाइम नहीं लगेगा.' कांग्रेस विधायक का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पोस्ट होने के मात्र 15 घंटे के अंदर ही इसे 1300 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि 172 लोगों ने इसे रिट्वीट किया है.

Advertisement
Advertisement

'उन्हें माफी मांगनी चाहिए'

चांदना ने यह बयान कोटा में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए दिया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'दिलावर साहब! ये वो आदिवासी हैं दिलावर साहब जिन्होंने हमारी राजस्थान की धरती पर आजादी के वक्त अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके. उन्होंने संघर्ष किया. 1900 आदिवासी शहीद हो गए, लेकिन देश को आजादी दिलाकर उन्होंने दम लिया. आप इन आदिवासी भाइयों को DNA टेस्ट करना चाहते हैं. पहले तो हम राजस्थान की विधानसभा में आपके 16 मुकदमों का डीएनए टेस्ट करेंगे, और यह तब तक जारी रहेगा जब तक मंत्री मदन दिलावर अपने बयान के लिए माफी नहीं मांग लेते.'

Advertisement

सांसद ने भेजा DNA सैंपल

इससे पहले बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने शिक्षा मंत्री के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि, 'उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. बहुत जल्द ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सरकारी आवास पर मेरा ब्लड सैंपल भेजा जाएगा, और हर आदिवासी के घर से सैंपल भेजने का अभियान चलाया जाएगा. मंत्री जी DNA टेस्ट मशीन की व्यवस्था करके रखें.' इसके बाद सांसद ने राजधानी जयपुर में पत्रिका गेट पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासी समुदाय को लेकर दिये बयान के खिलाफ ST-SC, OBC, माइनॉरिटी एवं अन्य समुदाय के समस्त साथियों ने मिलकर आक्रोश व्यक्त किया था.

ये भी पढ़ें:- ऊंट पर बैठकर संसद जाएंगे राजकुमार रोत, पहली बार सांसद के रूप में लेंगे शपथ