Jai Sri Ram In Europe: अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से पूर भारत देश जय श्री राम के नारों से गूंज रहा है. पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर स्पेशल आयोजन किये जा रहे हैं. लेकिन श्री राम के नारों की गूंज केवल भारत देश में ही नहीं बल्कि यूरोप में भी जय श्री राम के नारे लग रहे हैं. ये कमाल कर दिखाया है राजस्थान के दौसा की रहने वाली धोली मीणा ने. धोली मीणा की वजह से विदेश भी अब राम नाम का जाप करते नजर आ रहे हैं.
राजस्थान का दौसा शहर वैसे तो किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बना रहता है. लेकिन इस बार दौसा का नाम विदेशों में भी हो रहा है. क्योंकि दौसा की धोली मीणा ने यूरोप में राम नाम का डंका बजाया है. इस वजह से वहां के लोग भी राम नाम का जाप कर रहे हैं.
धोली मीणा करती है भारतीय संस्कृति का प्रचार
जय श्री राम के नारे भारत में नहीं अब यूरोप में भी लगाए जा रहे हैं. दरअसल, दौसा की बहू धोली मीणा जो कि यूरोप में रहकर भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के लिए जानी जाती है. उन्होंने इन दिनों यूरोप के लोगों को भी राम नाम का जाप सिखा दिया है. जिसके चलते धोली मीणा के घर पर विदेशी राम-राम के जप में शामिल हो रहे हैं. धोली मीना ने बताया कि उन्होंने भक्ति मार्ग माल्टा के तत्वावधान में सनातन प्रेमियों के साथ मिलकर विशेष पूजा अर्चना में भाग लिया.
धोली मीना ने बताया की उन्होंने सभी उपस्थित सनातन प्रेमियों को अयोध्या में हो रहे भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी दी. उन्होंने कहा, इस अवसर पर मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएँगे और अन्य कई भगवान राम से संबंधित भजन गाये और इस मामले में सबसे बड़ी और देखने वाली बात यह है कि यह भजन यूरोपीय लोगों ने भी धोली मीणा के साथ बैठकर गाए है.
धोली मीना ने बताया की उपस्थित लोगों का उन्होंने चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया. इस अवसर पर यूरोप के लातविया देश से आये आचार्य जी भी उपस्थित रहे. धोली मीना ने बताया की उनके लिए ये एक बहुत यादगार पल रहा. धोली मीना ने कहा, उन्हें बहुत ख़ुशी हो रही है कि हमारी संस्कृति का इतना मान सम्मान किया जा रहा है.
यूरोप में भारतीय संस्कृति का झंडा गाड़ने वाली दौसा की बहू धोली मीणा ने विदेशियों को जय श्री राम जपना सीखा दिया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के 7 शहरों से अयोध्या के लिए बस सेवा होगी शुरू, स्पेशल ट्रेन और 1 अप्रैल से हवाई सेवा भी होगी संचालित