राजस्थान की बागीदौरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने बाजी मारी है . उसके उम्मीदवार जयकृष्ण पटेल ने 51,434 मतों से जीत दर्ज की है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, बीएपी के उम्मीदवार जयकृष्ण पटेल को 1,22,573 मत मिले. वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुभाष तंबोलिया को 71,139 मत मिले. कांग्रेस ने इस सीट पर बीएपी का समर्थन किया था.
बागीदौरा सीट कांग्रेस के विधायक महेंद्रजीत मालवीया द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के कारण खाली हुई थी. मालवीया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए और बांसवाड़ा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा.
इस जीत के साथ राजस्थान विधानसभा में बीएपी के विधायकों की संख्या चार हो गई है. 200 सीट वाली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के 115 विधायक, कांग्रेस के 69 और बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक हैं. वहीं, आठ निर्दलीय विधायक हैं.
(भाषा के इनपुट के साथ )