Jail Guard Jobs: गोद में बच्चा लेकर परीक्षा केंद्र की ओर दौड़ी महिला, 5 मिनट हुई लेट तो आंखों के सामने बंद हुआ गेट

Rajasthan: एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के बाद महिला सुरक्षाकर्मियों से गुहार लगाती रही. लेकिन 5 मिनट की देरी के चलते प्रवेश नहीं मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एग्जाम सेंटर की ओर दौड़ लगाती महिला अभ्यर्थी

Rajasthan Jail Prahari 2025: जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 के लिए आज (12 अप्रैल) को 803 पदों के लिए 8 लाख 20 हजार 942 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. भर्ती परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1278 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पहली पारी में परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई. इस दौरान झुझुनूं में एक तस्वीर सामने आई, जब एग्जाम सेंटर पर एक महिला अभ्यर्थी गोद में बच्चा लेकर पहुंची. इस दौरान महिला सुरक्षाकर्मियों से केंद्र में जाने के लिए गुहार लगाती रही. लेकिन 5 मिनट की देरी के चलते प्रवेश नहीं मिला. जिला मुख्यालय पर 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां दो पारियों में 24 हजार 240 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं. अब दूसरी पारी दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी.

बोर्ड की एसओपी के चलते नहीं मिला प्रवेश

दरअसल, पहली पारी की परीक्षा के दौरान नियमानुसार सुबह 9 बजे सेंटर के गेट बंद कर दिए गए थे. तभी यह महिला जेके मोदी स्कूल सेंटर पहुंची. गोद में बच्चा लिए महिला अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पहुंची, लेकिन वह तय समय से 5 मिनट देर से पहुंची थी. इसी के चलते उसे प्रवेश नहीं दिया गया. उसने बताया कि वह गलती से दूसरे सेंटर चली गई थी. उसने काफी निवेदन किया, लेकिन कर्मचारी चयन बोर्ड की एसओपी के कारण पुलिस ने प्रवेश रोक दिया गया.

Advertisement

परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले गेट बंद करने का नियम

राजस्थान चयन बोर्ड के निर्देशानुसार, पहली पारी में सुबह 9 बजे और दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे गेट बंद करने का नियम है. इसी के चलते परीक्षार्थियों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंचना था. ताकि प्रवेश से पहले उनकी जांच हो सके.वहीं, प्रशासन और पुलिस ने परीक्षा से पहले सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं. फ्लाइंग टीमों का गठन कर केंद्रों पर निगरानी रखी जा रखी जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः आज 803 पदों पर जेल प्रहरी भर्ती 2025 की परीक्षा देंगे 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी, जांच के बाद मिलेगी सेंटर पर एंट्री

Advertisement