जेल में सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली, वाच टावर पर रात को कर रहा था ड्यूटी

सुरक्षाकर्मी ने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर 3 घंटे पहले पोस्ट किया कि जिंदगी में जब भी अवसर मिले तो इसका पूरा आनंद लेना चाहिए. पता नहीं कौन सी रात आखिरी होगी? और खुद को गोली मार ली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुसाइड करने वाला सुरक्षाकर्मी इसी वाच टावर पर तैनात था.

भीलवाड़ा जिला जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी ने शन‍िवार रात को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना से रात्रि की सन्नाटे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव एएसपी पारस जैन सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम रूम पर रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, मगर अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

खुद को सीने में मारी गोली 

एडिशनल एसपी पारस जैन ने बताया कि जेल में तैनात कांस्टेबल रामकिशोर ने खुद को सीने में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना भीलवाड़ा जिला जेल परिसर में स्थित सुरक्षा टावर की है, जहां पर अजमेर ओवरब्रिज के तरफ बने सुरक्षा टावर पर रात को ड्यूटी दे रहे कांस्टेबल रामकिशोर मीणा ने खुद को गोली मार ली. घटना के बाद एसपी धर्मेंद्र यादव भी मौके पहुंचे और मौका मुआयना किया. जेल अधीक्षक शैलेंद्र सिंह फौजदार से भी जानकारी ली जा रही है. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, और सबूत जुटाए गए हैं. मगर पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है.

शनिवार को आया था छुट्टी से

आत्महत्या करने वाले रामकिशोर मोडिवाल शनिवार को ही अवकाश के बाद वापस ड्यूटी पर लोटे थे. संगीत का शौकीन रामकिशोर इस तरह मौत को गले लगा लेगा. किसी ने कभी सोचा भी नहीं था. शनिवार शाम को 6 से रात 10 बजे तक उनकी पहरे पर ड्यूटी थी. सुरक्षा टावर पर रात 10 बजे दूसरा संतरी जेल प्रहरी ड्यूटी करने पहुंचा, तो जेल के सुरक्षा टावर पर रामकिशोर का शव देखा.

एसएलआर राइफल से मारी गोली  

तब घटना का पता लगा और पूरे जेल परिसर में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि एसएलआर राइफल से हुए फायर में रामकिशोर की मौत हुई है. छुट्टी से लौटने के बाद रामकिशोर जिस सुरक्षा टावर पर तैनात हुआ, उसी टावर पर एसएलआर राइफल से आत्महत्या की है. अब तक की जांच में एसएलआर से तीन फायर होने की बात सामने आ रही है, जिसमें दो फायर खाली चले गए. एक फायर से रामकिशोर के सीने में लगा जिससे उसकी मौत की बात मानी जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अंता उपचुनाव: आज के बाद थम जाएगा प्रचार, सीएम भजनलाल साह‍ित बड़े द‍िग्‍गजों ने झोंकी ताकत