Rajasthan: भाजपा नेता को जेल से फोन कर कैदी ने मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, अब जेलर पर गिरी गाज, हो गए सस्पेंड

श्रीगंगानगर में एक पूर्व पालिका अध्यक्ष और भाजपा नेता से 2 करोड़ की रंगदारी के मामले में सीकर जेल के जेलर को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sri Ganganagar News:- भाजपा नेता प्रदीप खीचड़ को धमकी मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सादुलशहर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खीचड़ से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. इस मामले ने पूरे पुलिस और जेल प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है, क्योंकि रंगदारी की यह कॉल किसी बाहरी अपराधी ने नहीं, बल्कि सीकर जेल में बंद एक कैदी ने की थी. इस गंभीर लापरवाही के बाद, सीकर जेल के जेलर को तुरंत निलंबित कर दिया गया है.

STD PCO से की कॉल

पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप खीचड़ को फोन पर धमकी दी गई थी. जांच में पता चला कि यह कॉल सीकर जेल में बंद मनप्रीत सिंह उर्फ मणी ने की थी. कॉल करने के लिए उसने जेल में लगे STD PCO का इस्तेमाल किया था. इस षड्यंत्र में उसका साथी सुनील उर्फ जेंटर भी शामिल था. दोनों पहले से ही अलग-अलग मामलों में जेल में बंद हैं. यह सुरक्षा में एक बड़ी चूक है कि कैदी जेल के नियमों को तोड़कर इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे पा रहे हैं. इस गंभीर मामले को देखते हुए, सीकर जेल के जेलर कुलदीप सिंह को तुरंत निलंबित कर दिया गया.

प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तारी

इस घटना की सूचना मिलते ही सादुलशहर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की. श्रीगंगानगर की एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि रंगदारी की कॉल ट्रेस होते ही पुलिस ने तत्काल प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया और दोनों आरोपियों को सीकर जेल से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कैदियों को इस तरह के फोन कॉल करने की सुविधा कैसे मिली. क्या इसमें जेल स्टाफ की मिलीभगत थी, या फिर यह पूरी तरह से सुरक्षा में एक बड़ी खामी थी? यह मामला सिर्फ एक आपराधिक घटना नहीं है, बल्कि यह जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक गंभीर सवाल खड़ा करता है. 

(रिपोर्टर - सतवीर चौधरी)

ये भी पढ़ें:- रेलवे ट्रैक पर दौड़ती जोधपुर-जम्मू एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, यात्रियों की सूझबूझ से बची जान

यह VIDEO भी देखें