विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2025

Rajasthan: एक पव्वा दारू के लिए जयपुर में बेटी की हत्या, कट्टे में रखकर अलमारी में छिपाई लाश

Rajasthan News: बच्ची की मां 7 महीने से अपने प्रेमी के साथ जयपुर में किराए के मकान में लिव-इन रह रही थी. महिला की पहले पति से दो बेटियां थी, जिनमें एक इशिका अपने साथ रखे हुए थी. जिसको लेकर प्रेमी और महिला में झगड़ा होता रहता था.

Rajasthan: एक पव्वा दारू के लिए जयपुर में बेटी की हत्या, कट्टे में रखकर अलमारी में छिपाई लाश

Rajasthan News: जयपुर के मुहाना में 10 साल की हत्या के मामले में पुलिस ने मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई थी. इसके बाद शव को करीब 300 किमी दूर लेकर जांकर बारां जिले के एक जेतपुरा गांव में अलमारी छिपा दिया गया. बारां में स्थानीय पुलिस की जांच में पता चला कि बच्ची की हत्या एक पव्वा दारू के लिए हुई थी. मां रोशन बाई और उसका प्रेमी महावीर बैरवा दोनों शराब का नशा करते हैं. दोनों जयपुर में पिछले सात महीने से किराए का कमरा लेकर रह रहे थे. 10 वर्षीय बच्ची भी उन दोनों के साथ थी. 

शराब को लेकर हुआ झगड़ा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिस दिन घटना हुई, उस दिन बच्ची की मां रोशन बाई और उसका प्रेमी महावीर जयपुर में ही किराए के कमरे में दारू पी रहे थे. इस दौरान एक दोनों में से कोई एक पव्वा दारू (शराब) ज्यादा पी गया. जिस पर दोनों में बहस हो गई और आपस में लड़ने लगे.

रोने पर इशिका की हत्या

इस पर इशिका जोर-जोर से रोने लगी तो महावीर को गुस्सा आ गया और उसने गला दबाकर हत्या कर दी. फिर शव को बारां जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के जेतपुरा गांव में ले जाकर अलमारी में छिपा दिया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

मृतक की मां रोशन बाई 7 महीने से लिव-इन रिलेशनशिप के कागजात तैयार करके महावीर बैरवा के साथ किराए के मकान में अनिता कालोनी रामपुरा रोडपुरा सांगानरे में रह रही थी. रोशन बाई की पहले पति रविंद्रर बैरवा से दो बेटियां हुईं. जिनमें से एक को वह अपने पहले पति के पास छोड़ आई थी और दूसरी इशिका को अपने साथ रखे हुए थी.

इशिका नहीं पसंद करता था महावीर

इधर सोमवार को मुहाना थानाधिकारी गुरभुपेन्द्र सिंह ने बताया कि महावीर बैरवा को इशिका से द्वेष था, क्योंकि इशिका रोशन बाई के पहले पति की बेटी थी. महावीर की पहली पत्नी से भी एक बेटा है जो उसी घर में रह रहा था.

ऐसे में बच्ची के देखरेख को लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा होता रहता था. इन्हीं झगड़ों से तंग आकर दोनों ने मिलकर बच्ची को रास्ते से हटाने की साजिश रची. उन्होंने बच्ची के साथ मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी. 

यह भी पढे़ं- 

देवर के प्यार में पति को कुल्हाड़ी से काट डाला, 3 बच्चों की मां ने रचा खौफनाक खेल

जिसे पापा बोलती थी बच्ची, उसी ने की हत्या; मां ने भी नहीं बचाया, लाश 300 किमी दूर अलमारी में छिपाया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close