जयपुर में सिनेमा का महाकुंभ, 17वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू, 48 देशों में बनी 240 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग 

जयपुर में 17वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) का भव्य आगाज हो चुका है. 21 जनवरी तक चलने वाले इस पांच दिवसीय उत्सव में 48 देशों की 57 भाषाओं की 240 फिल्में दिखाई जाएंगी. इस बार राजस्थानी के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों को भी शामिल किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
17 वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जयपुर में शुरू हो गया.

Jaipur International Film Festival: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 17वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) का भव्य शुभारंभ हो चुका है, जो 21 जनवरी तक चलेगा. इस पांच दिवसीय उत्सव में 48 देशों की 57 विभिन्न भाषाओं की 240 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. जो जयपुरवासियों को सिनेमा का एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा. इस दौरान फिल्मों पर विशेष चर्चाएं भी आयोजित की जाएंगी. जिनमें फिल्म जगत के विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे.

भोजपुरी फिल्मों को पहली बार किया गया शामिल

इस वर्ष के आयोजन में राजस्थानी भाषा की 23 फिल्मों के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों को भी पहली बार शामिल किया गया है. जो स्थानीय सिनेमा को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा. फेस्टिवल का उद्घाटन सत्र फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल को समर्पित रहा है. जिन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके अतिरिक्त, फिल्म जगत के दिग्गज यश चोपड़ा को मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. जिसे उनके पोते ऋषभ चोपड़ा ने इस सम्मान को स्वीकार किया.

75 फिल्मों का 98 पुरस्कारों से होगा सम्मान 

फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि 18 जनवरी से फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू हो जाएगी और कोई भी व्यक्ति डेलीगेट रजिस्ट्रेशन कराकर फिल्में देख सकता है. फिल्म निर्माता उज्ज्वल पटेल, जिनकी बच्चों पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म इस फेस्टिवल में दिखाई जा रही है.

उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म एक ऐसे बच्चे की कहानी है जो शारीरिक रूप से कमजोर है. उसे एक सिक्का मिलता है जो उसकी ज़िंदगी बदल देता है. इस वर्ष 75 उत्कृष्ट फिल्मों को 98 पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. यह फेस्टिवल सिनेमा प्रेमियों के लिए एक शानदार अवसर है. जहां वे विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओं की फिल्मों का आनंद ले सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का शेड्यूल फाइनल, नोबेल, बुकर, पुलित्जर अवार्ड विनर वक्ता होंगे शामिल, ये रही पूरी डिटेल्स