फर्जी निवेश के नाम पर 3 लाख लोगों से 3500 करोड़ की ठगी, देश-विदेश के इंवेस्टरों को फंसा रखे थे शातिर

ताजा मामला 3500 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का सामने आया है जो 3 लाख से ज्यादा लोगों से ठगी की गई है. इसमें जयपुर-भरतपुर के 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में लाखों लोगों निवेश के नाम पर ठगी

Rajasthan Fraud Investment: राजस्थान में क्रिप्टो और फर्जी निवेश के नाम पर ठगी का मामला तेजी से बढ़ रहा है. एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं. राजस्थान में साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए अलग व्यवस्था की गई है. जिसके बावजूद एक से बढ़ कर एक बड़े ठगी के कारनामे सामने आ रहे हैं. ताजा मामला 3500 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का सामने आया है जो 3 लाख से ज्यादा लोगों से ठगी की गई है. भरतपुर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते क्रिप्टो एवं फर्जी निवेश के नाम पर संचालित वेबसाइट xpo.ru के खिलाफ यह कार्रवाई कर भंडाफोड़ किया है

बताया जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े में 3 लाख से अधिक लोगों से 3500 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई है. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और लगभग 40 लाख रुपये नकद, 5 लग्जरी वाहन और 40 लाख रुपये की क्रिप्टोकरेंसी जब्त की गई है.

फर्जी वेबसाइट से क्रिप्टो और फॉरेक्स में निवेश

एएसपी पंकज यादव ने बताया कि 12 नवंबर 2025 को थाना मथुरागेट पर एक मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें बताया गया कि XPO.ru वेबसाइट व मोबाइल ऐप विदेशी बाजारों में क्रिप्टोकरेंसी एवं फारेक्स में निवेश करवाने का दावा कर रही थी. यह प्लेटफॉर्म निवेशकों को उच्च लाभ, बोनस तथा अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर अतिरिक्त प्रलोभन देकर निवेश बढ़ाने का कार्य कर रहा था. जांच के दौरान यह पाया गया कि उक्त कंपनी भारत में SEBI, RBI, MCA या किसी अन्य सक्षम प्राधिकरण से पंजीकृत नहीं है.

जयपुर में बना वेबसाइट रूस से संचालन का दावा

अनुसंधान से यह तथ्य सामने आया कि वेबसाइट स्वयं को 2016 से रूस में संचालित होना दिखाती है, जबकि वास्तविकता में इसका संचालन नवंबर 2022 में जयपुर से शुरू किया गया. इसकी निर्माण एवं संचालन की मुख्य भूमिका संदीप सिगर तथा रजत शर्मा की पाई गई. वेबसाइट 47 लाख उपयोगकर्ताओं तथा 4.3 बिलियन डॉलर के फंड प्रबंधन का दावा करती थी, जबकि वास्तविक संख्या लगभग 4.7 लाख उपयोगकर्ताओं की पाई गई और वास्तविक जमा राशि लगभग 350 मिलियन डॉलर अर्थात लगभग 3100 करोड़ रुपये निकली. 

Advertisement

यही समूह dizicx.com नामक एक अन्य फर्जी निवेश वेबसाइट का संचालन भी कर रहा था जिसमें लगभग 9000 उपयोगकर्ताओं से 58 मिलियन डॉलर यानी 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ली जा चुकी है.

जयपुर और भरतपुर के आरोपी

इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और लगभग 40 लाख रुपये नकद, 5 लग्जरी वाहन और 40 लाख रुपये की क्रिप्टोकरेंसी जब्त की गई है. इस मामले में अतुल कुमार निवासी सांगानेर जयपुर, मुकुल कुमार निवासी सांगानेर जयपुर, कृष्ण कुमार निवासी शिवदासपुर जयपुर, राकेश कुमार शर्मा निवासी भुसावर भरतपुर, उमरावमल निवासी मानसरोवर जयपुर आरोपियों की पहचान हुई है. जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. मुख्य आरोपी अभी दुबई में है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः शादी के बाद हनीमून पर निकला था कपल... चढ़े पुलिस के हत्थे, नाकाबंदी में गाड़ी चेक हुई तो रह गए सब हैरान