Rajasthan News: राजधानी जयपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है. एक तेज रफ्तार एंबुलेंस के पलटने से एक मरीज की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट का शिकार हुए मरीज को एंबुलेंस से इमरजेंसी में अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी बीच रास्ते में एंबुलेंस पलट गई. हालांकि, एंबुलेंस में सवार अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.
शर्मा हॉस्पिटल के सामने हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, घटना जयपुर के करधनी इलाके की है. बताया गया कि शर्मा हॉस्पिटल के सामने नेशनल हाईवे 48 पर एम्बुलेंस हाइवे पर एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान एंबुलेंस में अस्पताल जा रहे मरीज की मौत हो गई. पेशेंट सिराजुद्दीन कार्डिएक पेशंट था, जिसे इमरजेंसी में एम्बुलेंस में ले जाया जा रहा था.
एंबुलेंस में मौजूद मरीज की मौत
अचानक हाईवे पर पलटी एम्बुलेंस में सिराजुद्दीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वही एम्बुलेंस में मौजूद परिजन और ड्राइवर सुरक्षित हैं. उन लोगों को मामूली चोट आई है. हादसे की सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: ट्रैक्टर काफिले के साथ सड़कों पर उतरे किसान, प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी