जयपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, गैस सिलेंडर के पाइप से गला घोंट की हत्या

भूप सिंह की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी आशा और योगेश को गिरफ्तार किया गया. योगेश का मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. भूप सिंह को रास्ते से हटाने के लिए योगेश ने आशा के साथ मिलकर साजिश रची.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में 22 नवंबर को हुई युवक की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, युवक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने की थी. वो भी अपने प्रेमी के साथ मिलकर. युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी संग गैस सिलेंडर के पाइप से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद वारदात को पारिवारिक रंजिश बताने में लगी रही है. हालांकि, पुलिस की पूछताछ में राज खुल गए. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

22 नवंबर को हुई थी भूप सिंह की हत्या

पुलिस के अनुसार, बीते 22 नवंबर को जयपुर के नारायण विहार इलाके में भूप सिंह संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शुरुआती जांच में ही पुलिस ने भूप सिंह की हत्या की आशंका जताई थी, जिसके आधार पर जांच भी शुरू कर दी और मौके से साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस ने मामले में कई लोगों से पूछताछ की.

योगेश के साथ मृतक की पत्नी के अवैध संबंध

डीसीपी जयपुर साउथ राजर्षि राज ने बताया कि जांच और पूछताछ के बाद भूप सिंह की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी आशा और योगेश को गिरफ्तार किया गया. योगेश का मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. योगेश तीन दिनों तक पुलिस के सामने अलग-अलग कहानी बताकर पुलिस जांच को भटकाने का भी प्रयास करता रहा, लेकिन पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी योगेश ने जुर्म कबूल लिया. 

मृतक की पत्नी को जयपुर बुला रहा था प्रेमी योगेश

पुलिस के अनुसार, भूप सिंह की हत्या के पीछे कोई रंजिश नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के अवैध संबंध थे. तीन महीनों से भूप सिंह की पत्नी आशा और योगेश के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं. मृतक भूप सिंह एक कारखाने में गार्ड की नौकरी करता था. उसकी पत्नी आशा अपने गांव में रह रही थी. उसका प्रेमी योगेश उसे (आशा) जयपुर बुला रहा था, लेकिन पति भूप सिंह के कारण आशा ने जयपुर आने से इनकार कर दिया था.

Advertisement

इसके बाद भूप सिंह को रास्ते से हटाने के लिए योगेश ने आशा के साथ मिलकर साजिश रची. दोनों ने पहले गैस सिलेंडर के पाइप से भूप सिंह के सिर पर वार किया. जब सिर में गंभीर चोट लगने से भूप सिंह फर्श पर गिर पड़ा. तो इसके आरोपियों ने उसका गला दबाया और हत्या कर दी.

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान के सांवलिया सेठ मंदिर भंडार में चढ़ावे के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, आज तक कभी नहीं आया इतना दान

Advertisement

जयपुर ITAT पर CBI की रेड, हवाला से ट्रांजेक्शन... 1 करोड़ से अधिक कैश बरामद, ज्यूडिशियल मेंबर सहित 3 गिरफ्तार