Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवतियां उछलकर 50 फीट दूर जा गिरीं. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल दोनों युवतियों को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया. बताया जा रहा कार करीब 120 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही थी.
जोबनेर रोड पर होली वाले दिन हादसा
यह हादसा शुक्रवार शाम करीब 6:50 बजे जोबनेर रोड पर हुआ. फुलेरा की ओर से एक स्विफ्ट कार तेज रफ्तार में जोबनेर की तरफ जा रह थी. करीब 120 किलोमीटर की स्पीड में देवडा मोड़ पर कार को मोड़ा गया. स्पीड ज्यादा होने के कारण मोड़ पर कार रॉन्ग साइड पहुंच गई. सामने से आ रही स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी.
सीसीटीवी के सहारे ड्राइवर की तलाश शुरू
कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण टक्कर लगते ही स्कूटी सहित दोनों युवतियां करीब 50 फीट दूर जाकर गिरी. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से कार को दौड़ा ले गया. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. होली वाले दिन की शाम हुए इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज के सहारे अब पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.
जोधपुर एक्सीडेंट में पूर्व विधायक के बेटे की मौत
ऐसा ही एक हादसा जोधपुर शहर में भी हुआ है, जिसमें पूर्व भाजपा विधायक के बेटे का निधन हो गया है. मृतक की पहचान निपुण राज सिंह (26) के रूप में हुई है. निपुण का शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. निपुण की शवयात्रा आवास - 370 उम्मेद हेरीटेज जोधपुर से निकलेगी. और बीजेएस स्थित श्मशान घाट पर सुबह 11: 30 बजे अंतिम संस्कार.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, पूर्व भाजपा विधायक के बेटे की मौके पर मौत