Rajasthan News: जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे स्थित लुधाबई गांव के पास दर्दनाक बस हादसे में चार की मौत हो गई. पत्नी और बच्चे को खोने वाले पति ने हादसे का दर्दनाक मंजर बयां किया है. वह बस में ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर बैठा था, जब अचानक जोरदार धमाका हुआ तो वह बस में आगे की तरफ जा गिरा. उसकी पत्नी व बेटा बस और ट्रेलर के बीच फंसे हुए थे, लेकिन उसने खुद अपने बेटे को बस से बाहर निकाला.
बस और ट्रेलर के बीच फंसे मां-बेटे
पीड़ित रामवीर ने बताया कि वह बस में ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर बैठा था. कान्हा (08) उसकी और उसकी पत्नी गीता (38) की गोद में सो रहा था. रामवीर के बगल वाली सीट पर ही उसकी पत्नी गीता बैठी थी. रात करीब ढाई बजे अचानक जोरदार धमाका हुआ और रामवीर बस में आगे की तरफ जा गिरा. तभी रामवीर उठा और अपनी पत्नी और बच्चे को देखने के लिए सीट पर पहुंचा.
रामवीर की पत्नी, बेटा बस और ट्रेलर के बीच फंसे हुए थे. रामवीर ने खुद अपने बेटे को बस से बाहर निकाला. घटना में गीता की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. घटना के दौरान रामवीर को नींद आ रही थी. रामवीर अपनी पत्नी और बेटे के साथ भगवान की पोशाक सप्लाई करने जा रहा था. रामवीर ने बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. उसकी चार बेटी और दो बेटे हैं.
हाईवे पर खड़े ट्रेलर में जा घुसी स्लीपर बस
रामवीर अपने बच्चों रीना (17), करीना (15), प्रवीण (13), प्रीति (11), नन्ही (9) को घर छोड़कर आया था. घर पर पांचों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. रामवीर भी RBM अस्पताल में भर्ती है. घटना की सूचना पर रामवीर के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं. जिस बस का हादसा हुआ है, वह स्लीपर बस कासगंज से जयपुर जा रही थी. जानकारी के अनुसार, बस बीच हाइवे पर खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी.
हादसा इतना भीषण था कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए, जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. रामवीर की पत्नी गीता (38 वर्ष) और बेटे कान्हा (8 वर्ष) के अलावा अलवर निवासी मुक्खन सिंह (28 वर्ष) और कासगंज निवासी मुस्लिम (40 वर्ष) की मौत हुई है. मथुरा निवासी रामवीर अपनी पत्नी और बेटे के साथ खाटूश्यामजी जा रहे थे. वह भगवान की मूर्तियों के लिए कागज की पगड़ियां बनाते हैं और हर महीने माल सप्लाई करने खाटूश्यामजी जाते थे.
यह भी पढे़ं-
जयपुर में हाई स्पीड कार ने बरपाया कहर, एक के बाद एक 5 गाड़ियों को मारी टक्कर; देखें तस्वीरें