जयपुर की हवा प्रदूष‍ित, खतरनाक स्‍तर पर पहुंचा एक्‍यूआई; एडवाजरी जारी

राजस्थान में शीतलहर और घने कोहरे का दौर जारी है. प्रदेश के कई प्रमुख शहर कोहरे और धुंध की चपेट में है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

राजस्‍थान में एक ओर कोहरा और ठंड बढ़ रहा है, और लोगों की कंपकंपी छूट रही है. दूसरी तरफ प्रदेश में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है. कई शहरों में एक्यूआई का लेवल 200 के पार जा चुका है. पिछले कई द‍िनों से एक्यूआई में सुधार हो रहा था. अब कोहरे और धुंध के चलते प्रदूषण का बढ़ता जा रहा है. राजस्थान में मारवाड़ और शेखावाटी क्षेत्र में अचानक से प्रदूषण का स्तर बढ़ा है.  

नागौर में AQI 281 रिकॉर्ड 

नागौर में एक्यूआई 281 और सीकर में एक्यूआई 258 दर्ज किया गया है. बीकानेर में 253, बाड़मेर में 249, जैसलमेर में 234, जोधपुर में 229, पाली में 216, जालौर में 216, चूरू में 202 एक्यूआई दर्ज किया गया है.  

मुंह पर मास्क लगाने की अपील की गई 

मौसम विभाग ने कोहरे और प्रदूषण को लेकर एडवाइजरी की है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि सफर करने वाले लोग, वाहन की गति सीमा 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक ही रखें. सुबह टहलने से बचे. घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क और कपड़ा लगाकर ही निकलें. 

एक्यूआई 200 के पार होने पर खतरनाक

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, एक्यूआई लेवल जब 201 से 300 के बीच होता है तो ये खतर श्रेणी में आता है. स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं माना जाता है. यह फेफड़ों में गहराई तक समा जाता है. अस्थमा और हार्ट के मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक हो सकता है. सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन महसूस हो सकती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में संगम की रेती पर फ‍िर बसी टेंट नगरी, आज से स्‍नान शुरू; अमृत स्‍नान की डेट नोट कर लें