Jaipur Airport: अंडरवियर में छिपा 2 करोड़ से ज़्यादा का सोना, सऊदी अरब से आए यात्री को DRI ने दबोचा

Jaipur News: इससे एक दिन पहले यानी 11 सितंबर 2025 को भी DRI ने जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई की थी. बैंकाक से आए एक यात्री के पास से 15.740 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaipur Airport पर ज़ब्त किया गया करोड़ों का सोना.

Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने दो दिन में दो बड़ी कार्यवाहियां की हैं. विभाग ने पहले सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, इससे पहले नशे की खेप के साथ एक आरोपी को दबोचा था. गिरफ्तार व्यक्ति को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

1.949 किलोग्राम का सोना, 2.18 करोड़ रुपये मूल्य

12 सितंबर 2025 को DRI टीम ने एक यात्री को पकड़ा, जो जेद्दा सऊदी अरब से जयपुर आया था. जांच के दौरान उसके अंडरवियर में पेस्ट के रूप में छिपाकर लाया गया सोना बरामद हुआ. यह सोना विदेशी मूल का था, जिसका वजन करीब 1.949 किलोग्राम और बाजार मूल्य लगभग 2.18 करोड़ रुपये आंका गया. मौके पर ही DRI ने तस्कर को दबोचकर गिरफ्तार किया और बाद में कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.

आरोपी को NDPS कोर्ट में पेश किया गया

इससे एक दिन पहले यानी 11 सितंबर 2025 को भी DRI ने जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई की थी. बैंकाक से आए एक यात्री के पास से 15.740 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया गया था. जब्त की गई खेप की बाजार कीमत करीब 15.7 करोड़ रुपये आंकी गई. दिल्ली निवासी इस आरोपी को NDPS कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- 

अजमेर 'सेवन वंडर' ध्वस्तीकरण पर विधानसभा अध्यक्ष सख्त, बोले- 'इमारत के साथ मिट्टी भी नहीं बचनी चाहिए'

"औरंगजेब बेस्ट एडमिनिस्ट्रेटर था", MLSU की वीसी प्रो. सुनीता मिश्रा के बयान पर हंगामा